दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जुनैद खान की महाराज में सरप्राइज फैक्टर है 'मुंज्या' की ये एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे खुशी है कि... - Junaid Khan Maharaj - JUNAID KHAN MAHARAJ

Sharvari Wagh in Junaid Khan's Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में फिल्म महाराज के साथ अपना डेब्यू किया. जिसमें शरवरी वाघ का भी अहम रोल है उन्होंने हाल ही में फिल्म में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की.

Sharvari Wagh
शरवरी वाघ (IANS)

By IANS

Published : Jun 24, 2024, 7:48 PM IST

मुंबई:हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' में एक्टर जुनैद खान के साथ काम कर रहीं एक्ट्रेस शरवरी ने कहा कि वह अपने आप को 'सरप्राइज फैक्टर' मानकर खुश हैं. फिल्म में अपने रोल को लेकर शरवरी ने कहा, 'मैं यह पढ़कर बहुत एक्साइटेड हूं कि लोग मुझे 'महाराज' का एक बड़ा 'सरप्राइज फैक्टर' कह रहे हैं. एक कलाकार के तौर पर मैं अपनी हर भूमिका और फिल्‍म के जरिए दर्शकों पर एक खास प्रभाव डालना चाहती हूं, इसलिए मैं किसी फिल्म में 'सरप्राइज फैक्टर' होने के लिए सभी तारीफों को खुशी से स्वीकार करूंगी.

सरप्राइज फैक्टर बनकर खुश हूं

एक्ट्रेस ने कहा, 'इस बात का मतलब यह है कि मेरी परफॉर्मेंस ने कुछ तो प्रभाव छोड़ा है. मैं हमेशा अपना बेस्ट देने का प्रयास करती हूं. मैं अपनी हर फिल्‍म को कुछ बड़ा और बेहतर करने के तौर पर देखती हूं.' शरवरी बेहद खुश हैं एक ही महीने में उनकी दो फिल्में 'मुंज्या' और 'महाराज' रिलीज हुई है. एक्ट्रेस ने कहा, 'पेशेवर तौर पर यह महीना मेरे लिए बहुत बढ़िया रहा है. अपने करियर की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुंज्या' मिलना वाकई में ही एक अद्भुत एहसास है. दिलचस्प बात यह है कि लोगों को फिर से लगा कि मैं फिल्म का 'सरप्राइज फैक्टर' हूं और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है'.

मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है

आगे उन्होंने कहा, 'इसके अलावा 'महाराज' के लिए मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह भी एक खूबसूरत एहसास है. किसी भी फिल्म में सरप्राइज फैक्टर कहलाना एक बहुत बड़ी तारीफ है. शरवरी की अपकमिंग फिल्म वेदा है जिसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. उन्हें आदित्य चोपड़ा की स्पाई वर्स में आलिया भट्ट के साथ भी कास्ट किया गया है. शरवरी ने कहा कि वह अपने हर कैरेक्टर में कुछ अलग लाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं और उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.

'महाराज' एक पीरियड ड्रामा है, जो स्वतंत्रता पूर्व भारत पर आधारित है और इसमें एक 'महाराज' की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म एक निडर जर्नलिस्ट और समाज सुधारक करसनदास मुलजी के ऐतिहासिक मामले के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वल्लभाचार्य संप्रदाय की शक्तिशाली धार्मिक स्थापना के खिलाफ खड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details