दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'बिग बॉस' फेम शालीन भनोट ने कहां की मंदिर में सफाई, देखें वीडियो - शालीन भनोट

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा से पहले एक स्थानीय मंदिर में साफ-सफाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 5:42 PM IST

मुंबई:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले टीवी एक्टर शालीन भनोट को एक स्थाई मंदिर में साफ सफाई करते हुए देखा गया. उन्होंने इस मंदिर में बच्चों के साथ मिलकर सफाई की. उनकी साफ-सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो पर कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. कुछ फैंस ने कमेंट सेक्शन में जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं कुछ लोगों ने शालीन के इस काम को दिखावा बताया. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा,'कैमरा मेन किसने बुलाया?, वहीं एक ने लिखा,'बिना कैमरे के भी भगवान प्रसन्न होंगे'. वहीं एक ने लिखा,'कभी घर पर भी क्लिनिंग कर लिया करो भाई.'

इस तरह शालीन की इस वीडियो पर तारीफ कम और ट्रोलिंग ज्यादा हो गई. शालीन भनोट एक टेलिविजन एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 'रोडीज 2' में एक कंटेस्टेंट के रूप में की थी. जिसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरीयल और वेब शोज में काम किया. इसके साथ ही उन्होंने नच बलिए सीजन 4 में भाग लिया था और अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ विनर बने थे. वहीं बिग बॉस 16 में वे टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक थे.

शालीन ने 2009 में एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है. 2015 में दोनों का तलाक हो गया. शालीन की पत्नी ने उन पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाते हुए 2015 में तलाक की अर्जी दी थी. पिछली बार वे एकता कपूर के शो बकाबू में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ ईशा सिंह, शिवांगी जोशी, जेन इमाम और मोनालिसा जैसे कलाकार भी नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details