दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लॉन्च इवेंट में भावुक हुए 'बॉलीवुड बादशाह', फैंस से की 'गुजारिश', कहा- मेरे बेटे आर्यन को 50%... - SHAH RUKH KHAN

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान को एक पल के लिए गंभीर होते देखा गया. इस दौरान उन्होंने फैंस से गुजारिश की.

Shah rukh Khan
शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 8:46 AM IST

हैदराबाद: शाहरुख खान सोमवार को अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू शो को लॉन्च किया. इसका नाम है- 'द बीएड्स ऑफ बॉलीवुड'. चूंकि उनके बच्चे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए सफर पर निकलने के लिए तैयार हैं, इसलिए बॉलीवुड बादशाह ने अपने बच्चों के लिए फैंस से एक खास गुजारिश की है.

कार्यक्रम के दौरान, बॉलीवुड सुपरस्टार ने मजाकिया अंदाज में साझा किया कि उन्होंने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर और मजेदार कंटेंट बनाने की आदत आर्यन को दे दी है, उन्होंने कहा, 'मैंने कहा जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर. 'जवान' एक्टर ने बताया कि उन्होंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं और कहा कि उन्हें इसका कंटेंट बहुत पसंद आया है.

मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं- शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कहा, 'मैं बस अपने सभी सहकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस सीरीज में भाग लिया. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया हैं. मैंने इस सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं. यह बेहद मजेदार है. मुझे मजेदार चीज़ें पसंद हैं. मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं. तकलीफ हो जाती है. मैंने जोक्स करना छोड़ दिया. मैंने ये विरासत अपने बेटे को दे दिया. मैंने कहा जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर'.

मेरी एक ही प्रार्थना...- शाहरुख
शाहरुख ने अपना और परिवार की मेहनत दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए डेडिकेट किया. उन्होंने फैंस से अनुरोश करते हुए कहा, 'मेरी एक ही प्रार्थना है, गुजारिश और बहुत दिल से मैं ये चाहूंगा कि मेरा बेटा, जो अपना पहला कदम रख रहा है डायरेक्शन में और मेरी बेटी (सुहाना खान) जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको 50% प्यार भी अगर ये दुनिया देदे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा'.

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया गया है और इसे डायरेक्ट करने के साथ-साथ आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिल लिखा है. यह जल्द सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details