दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने 'जवान 2' के लिए कराया नया हेयर कट!, 'किंग खान' का न्यू लुक वायरल - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan new hair cut : शाहरुख खान ने अपना 'पठान' वाला लुक छोड़ दिया है. शाहरुख खान ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का नया हेयर कट फैंस के बीच खूब छा रहा है.

Etv Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 11, 2024, 11:36 AM IST

मुंबई :शाहरुख खान ने बीते साल 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में (पठान, जवान और डंकी) दी थी. मौजूद साल में शाहरुख खान फैंस को कई गिफ्ट नहीं देने वाले, लेकिन शाहरुख खान एक बार फिर स्क्रीन पर उतरने जा रहे हैं. शाहरुख मौजूदा महीने में होने जा रहे आईफा अवार्ड्स 2024 को होस्ट करेंगे. बीती 10 सितंबर की रात इसकी तैयारियों वाला एक इवेंट हुआ. इसमें शाहरुख खान अपने खास दोस्त करण जौहर के साथ पहुंचे थे. बता दें. शाहरुख और करण जौहर इस आईफा 2024 को साथ में होस्ट करने जा रहे हैं. बीते कई समय से शाहरुख खान लॉन्ग हेयर लुक में दिख रहे थे, लेकिन शाहरुखा खान ने अपना हेयरकट करा लिया है और वो अब सोशल मीडिया पर अपने नए हेयरकट लुक से छा गये हैं. वहीं, शाहरुख खान के नए हेयर कट लुक ने फिल्म जवान 2 की चर्चा को भी तेज कर दिया है.

सोशल मीडिया पर छाया 'पठान' का नया लुक

आईफा इवेंट में शाहरुख खान ब्लैक डैपर लुक में देखा जा रहा है. इसमें उन्होंने लॉन्ग जिप वाली ब्लैक रंग की बेल बॉटम जींस पर काले रंग टी-शर्ट पहनी हुई थी. शाहरुख ने अपने हेयर कट को बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रैंड वाली कैप से छिपाया हुआ है. शाहरुख खान अपने न्यू लुक में फिट एंड फाइन दिख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख का नया हेयरस्टाइल वायरल हो रहा है. फैंस को शाहरुख खान का नया हेयर स्टाइल आईफा अवार्ड्स इवेंट में देखने को मिल सकता है.

फैन का कमेंट (IG Comment)

फैंस को भाया 'बादशाह' का हेयर कट

इस पर एक फैन ने लिखा है, चार्मर किंग खान, छोटे बालों में भी क्यूट लग रहे हैं, मैं कसम खाकर कहता हूं'. एक और फैन लिखता है, शाहरुख खान नया हेयरस्टाइल लेकर आ रहे हैं'. तीसरे फैन ने लिखा है, लंबे अरसे बाद मैंने शाहरुख खान को शॉर्ट हेयरकट में देखा है'. वहीं, शाहरुख खान के एक और फैन ने लिखा है, बाल काट लिए लगता है जवान 2, किंग या फिर राज एंड डीके की फिल्म आने वाली है.

ये भी पढे़ं :

IIFA होस्ट के सवाल पर शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग, 'किंग खान' बोले- 10 साल हो गए... - Shah Rukh Khan


WATCH: 'भल्लालदेव' फेम राणा दग्गुबती ने सरेआम छुए शाहरुख-करण के पैर, फैंस बोले- उम्र से बडे़ संस्कार हैं इनके - Rana Daggubati


ABOUT THE AUTHOR

...view details