मुंबई :शाहरुख खान ने बीते साल 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में (पठान, जवान और डंकी) दी थी. मौजूद साल में शाहरुख खान फैंस को कई गिफ्ट नहीं देने वाले, लेकिन शाहरुख खान एक बार फिर स्क्रीन पर उतरने जा रहे हैं. शाहरुख मौजूदा महीने में होने जा रहे आईफा अवार्ड्स 2024 को होस्ट करेंगे. बीती 10 सितंबर की रात इसकी तैयारियों वाला एक इवेंट हुआ. इसमें शाहरुख खान अपने खास दोस्त करण जौहर के साथ पहुंचे थे. बता दें. शाहरुख और करण जौहर इस आईफा 2024 को साथ में होस्ट करने जा रहे हैं. बीते कई समय से शाहरुख खान लॉन्ग हेयर लुक में दिख रहे थे, लेकिन शाहरुखा खान ने अपना हेयरकट करा लिया है और वो अब सोशल मीडिया पर अपने नए हेयरकट लुक से छा गये हैं. वहीं, शाहरुख खान के नए हेयर कट लुक ने फिल्म जवान 2 की चर्चा को भी तेज कर दिया है.
सोशल मीडिया पर छाया 'पठान' का नया लुक
आईफा इवेंट में शाहरुख खान ब्लैक डैपर लुक में देखा जा रहा है. इसमें उन्होंने लॉन्ग जिप वाली ब्लैक रंग की बेल बॉटम जींस पर काले रंग टी-शर्ट पहनी हुई थी. शाहरुख ने अपने हेयर कट को बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रैंड वाली कैप से छिपाया हुआ है. शाहरुख खान अपने न्यू लुक में फिट एंड फाइन दिख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख का नया हेयरस्टाइल वायरल हो रहा है. फैंस को शाहरुख खान का नया हेयर स्टाइल आईफा अवार्ड्स इवेंट में देखने को मिल सकता है.
फैंस को भाया 'बादशाह' का हेयर कट