दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: शाहरुख खान के आगे फैन ने रोया दुखड़ा, बोला- गर्लफ्रेंड धोखा देकर भाग गई, 'किंग खान' ने दी ये टिप्स - SHAH RUKH KHAN IN DUBAI

दुबई इवेंट से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के कई वीडियो सामने आए है. इन वीडियो में सुपरस्टार फैंस से बात करते दिखे.

Shah rukh Khan
शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 29, 2025, 10:29 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान हाल ही में दुबई में थे. सुपरस्टार ने वहां एक ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू हुए बातचीत की. उनकी मजेदार बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान के कई वीडियो है, जिसमें से एक ने किंग खान के खास अंदाज ने सबका दिल जीत लिया.

शाहरुख खान के एक फैन पेज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुबई इवेंट से किंग खान के कई वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में एक फैन सुपरस्टार को बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा देकर भाग गई हैं. इस पर शाहरुख खान शॉक्ड होकर कहते है, 'क्या आपकी गर्लफ्रेंड धोखा देकर भाग गई है आपकी?'

फैन को किंग खान का टिप्स
इसके बाद शाहरुख खान मजाकिया अंदाज में कहते है, 'अरे यार, मगर तू बहुत खुश लग रहा है'. वह सबको बताते हैं कि उस शख्स की गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गई है, लेकिन वो मुझे देखकर अब खुश हो गया है'.

शाहरुख ने उस फैन को टिप देते हुए कहा, अगर वो अगली बार मिले तो उसे यहीं कहना, इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलने की साजिश की है. आप लोगो ने मुझे मेरी चाहत से मिलाया, थैंक्स. मैं दुनिया के राजा की तरह महसूस कर रहा हूं'.

फैन के आई लव यू बोलने पर किंग खान ने कहा- पब्लिक्ली
शाहरुख ने एक फैन ने उन्हें छूने के लिए कहे जाने पर शाहरुख के खास अंदाज में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. एक फैन चिल्लाते हुए कहा, 'शाहरुख आई लव यू'. किंग खान ने जवाब दिया, "मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. हम इसके बाद शादी कर सकते हैं'.

एक अन्य फैन ने कहा, 'मैं तुम्हें छूना चाहता हूं'. शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, अरे, ऐसे थोड़ी ही बोलते हैं पब्लिक्ली'. किंग खान आगे गाते हुए कहते है, समवन टच यू.... टच यू... टच यू. मेरे को भी शर्म आती है. ऐसे थोड़े ना पब्लिकली तू बोलेगा ऐसे. लेकिन थैंक्यू सो मच'.

किंग खान ने फैंस को सिखाया अपना आइकोनिक पोज
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने दुबई में आयोजित इवेंट में फैंस को अपने मजाकिया अंदाज से मंत्रमुग्ध कर दिया. जहां उनकी खास जवाबदेही ने सभी का ध्यान खींचा, वहीं सुपरस्टार अपने आइकोनिक पोज को बेहतरीन तरीके से करने का तरीका भी सिखाया.

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
हाल ही में दुबई के एक दूसरे प्रोग्राम में शाहरुख ने एक बड़ी घोषणा करके फैंस खुश भी किया था. उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी अगली फिल्म किंग पर काम करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म में पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद उनके साथ है. सिद्धार्थ आनंद फिल्म किंग को डायरेक्ट कर रहे हैं.

'किंग' में सुपरस्टार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान और अच्छे दोस्त अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. इसमें 'मुंज्या' स्टार अभय वर्मा भी होंगे. 'किंग' 2026 में बड़े पर्दे पर आने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details