हैदराबाद: बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान हाल ही में दुबई में थे. सुपरस्टार ने वहां एक ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू हुए बातचीत की. उनकी मजेदार बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान के कई वीडियो है, जिसमें से एक ने किंग खान के खास अंदाज ने सबका दिल जीत लिया.
शाहरुख खान के एक फैन पेज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुबई इवेंट से किंग खान के कई वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में एक फैन सुपरस्टार को बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा देकर भाग गई हैं. इस पर शाहरुख खान शॉक्ड होकर कहते है, 'क्या आपकी गर्लफ्रेंड धोखा देकर भाग गई है आपकी?'
फैन को किंग खान का टिप्स
इसके बाद शाहरुख खान मजाकिया अंदाज में कहते है, 'अरे यार, मगर तू बहुत खुश लग रहा है'. वह सबको बताते हैं कि उस शख्स की गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गई है, लेकिन वो मुझे देखकर अब खुश हो गया है'.
शाहरुख ने उस फैन को टिप देते हुए कहा, अगर वो अगली बार मिले तो उसे यहीं कहना, इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलने की साजिश की है. आप लोगो ने मुझे मेरी चाहत से मिलाया, थैंक्स. मैं दुनिया के राजा की तरह महसूस कर रहा हूं'.
फैन के आई लव यू बोलने पर किंग खान ने कहा- पब्लिक्ली
शाहरुख ने एक फैन ने उन्हें छूने के लिए कहे जाने पर शाहरुख के खास अंदाज में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. एक फैन चिल्लाते हुए कहा, 'शाहरुख आई लव यू'. किंग खान ने जवाब दिया, "मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. हम इसके बाद शादी कर सकते हैं'.