दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जीरो' की फ्लॉप पर शाहरुख ने तोड़ी चुप्पी, 'किंग खान' का खुलासा 4 साल तक बॉलीवुड से क्यों रहे दूर - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान ने साल 2018 में फिल्म जीरो की थी जो फ्लॉप हुई और इसके चार साल तक काम नहीं किया और इसके बाद कहा जाने लगा था शाहरुख एक्टिंग छोड़ रहे हैं, लेकिन अब किंग खान ने इसकी वजह बताई है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 1:29 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में लोकार्ना फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया था. इसके बाद से शाहरुख खान चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने साल 2018 में फ्लॉप हुई फिल्म 'जीरो' के बाद काम से बनाई दूरी पर चुप्पी तोड़ी है. शाहरुख खान ने यह भी बताया है कि जीरो की असफलता नहीं बल्कि इस वजह से वह 4 साल तक घर में खाली बैठे थे. शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन फिल्में (पठान, जवान और डंकी) से बॉलीवुड में बड़ा कमबैक किया था.

शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद क्यों काम नहीं किया? इस पर शाहरुख ने बताया, मैं पूरे साल काम नहीं करना चाहता था, मैं एक्टिंग नहीं करना चाहते था, मेरा एक्टिंग करने का मन नहीं था, मेरे लिए एक्टिंग बहुत ही ज्यादा ऑर्गेनिक है, इसलिए मैंने ब्रेक ले लिया, जीरो, जब हैरी मेट सेजल और फैन नहीं चली तो मुझे कोई टेंशन नहीं हुई, क्योंकि यह सब फिल्में मुझे पसंद आईं और इसलिए मैंने इन फिल्मों को किया'.

शाहरुख खान ने आगे बताया, जीरो के बाद मुझे एक फिल्म मिली और मैंने उसे करने से मना क दिया, प्रोड्यूसर के कॉल आए और उन्होंने कहा कि फिल्म मत करो, कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक्टिंग मत छोड़ो, आप काम करने वाले इंसान हैं, आपको काम करते रहना चाहिए, मुझे उन्होंने दोबारा कॉल किया और वो दंग रह गए थे कि मैं काम नहीं कर रहा था.

हॉलीवुड नहीं जाएंगे शाहरुख?

शाहरुख खान ने अभी तक हॉलीवुड फिल्म ना करने पर भी चुप्पी तोड़ी. शाहरुख ने कहा है, हॉलीवुड से मुझे अभी ऐसा ऑफर नहीं आया है, जो मेरे स्टेट्स के हिसाब से रोल हो, मेरे फैंस मुझे सालों से प्यार करते आ रहे हैं, लेकिन मैं हॉलीवुड फिल्मों में कुछ भी रोल करके उन्हें निराश और नजरअंदाज नहीं करना चाहता हूं'. बता दें, शाहरुख खान ने बॉलीवुड में तीन दशक का लंबा करियर क्रॉस कर लिया है, लेकिन अभीतक एक भी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है.

बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म 'किंग' पर बात की थी और खुलासा किया था कि वह इस फिल्म के लिए फिजिकली हार्ड वर्क कर रहे हैं. फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान दिखेंगी और सुजॉय घोष इसे बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में SRK ने क्राउड संग मिलाया सुर से सुर, 'कुछ कुछ होता है' गाना गाकर फैंस को किया खुश - Shah Rukh Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details