मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में लोकार्ना फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया था. इसके बाद से शाहरुख खान चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने साल 2018 में फ्लॉप हुई फिल्म 'जीरो' के बाद काम से बनाई दूरी पर चुप्पी तोड़ी है. शाहरुख खान ने यह भी बताया है कि जीरो की असफलता नहीं बल्कि इस वजह से वह 4 साल तक घर में खाली बैठे थे. शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन फिल्में (पठान, जवान और डंकी) से बॉलीवुड में बड़ा कमबैक किया था.
शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद क्यों काम नहीं किया? इस पर शाहरुख ने बताया, मैं पूरे साल काम नहीं करना चाहता था, मैं एक्टिंग नहीं करना चाहते था, मेरा एक्टिंग करने का मन नहीं था, मेरे लिए एक्टिंग बहुत ही ज्यादा ऑर्गेनिक है, इसलिए मैंने ब्रेक ले लिया, जीरो, जब हैरी मेट सेजल और फैन नहीं चली तो मुझे कोई टेंशन नहीं हुई, क्योंकि यह सब फिल्में मुझे पसंद आईं और इसलिए मैंने इन फिल्मों को किया'.
शाहरुख खान ने आगे बताया, जीरो के बाद मुझे एक फिल्म मिली और मैंने उसे करने से मना क दिया, प्रोड्यूसर के कॉल आए और उन्होंने कहा कि फिल्म मत करो, कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक्टिंग मत छोड़ो, आप काम करने वाले इंसान हैं, आपको काम करते रहना चाहिए, मुझे उन्होंने दोबारा कॉल किया और वो दंग रह गए थे कि मैं काम नहीं कर रहा था.
हॉलीवुड नहीं जाएंगे शाहरुख?