हैदराबाद: शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच देखने के लिए विशाखापत्तनम गए. कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक एक्टर हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं. बुधवार को वाइजेग में उनके आगमन के कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं. कई फैंस ने एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से उनकी तस्वीरें एक्स पर भी साझा कीं.
जब सिक्योरिटी गार्ड उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ले जा रहे थे तो शाहरुख ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जींस के साथ ब्लैक चश्मा पहना. स्टेडियम में वीआईपी मेहमानों के बीच बैठे हुए शाहरुख एकदम केजुअल लुक में दिखे. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी स्टेडियम से तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए. एक ने लिखा,' खान साहब स्टैंड से नारायण का शो देख रहे हैं'. एक फैन ने कमेंट किया, 'किंग इज हैप्पी मी इज हैप्पी'.