दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का किया एलान, कंगना रनौत ने कहा, फिल्मी बच्चे... - ARYAN KHAN DEBUT NETFLIX SERIES

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज और रिलीज डेट का एलान कर दिया है. इस पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है.

Shah Rukh khan
शाहरुख खान (IANS/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 20, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 10:26 AM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का एलान कर दिया है और साथ ही इसकी रिलीज पर भी बड़ा अपडेट दिया है. आर्यन खान की डेब्यू सीरीज के लिए शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने नेटफ्लिक्स से हाथ मिलया है. गौरी खान बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज को प्रोड्यूस कर रही हैं. बीती रात शाहरुख खान और नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का एलान किया है. वहीं, आर्यन खान की डेब्यू सीरीज पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.

शाहरुख खान ने किया एलान

बता दें, आर्यन खान की सीरीज के नाम का एलान नहीं हुआ है. यह फिल्म इंडस्ट्री के बैकड्राप पर बेस्ड है. बता दें, बीत सप्ताह लॉस एंजिलेस में इस बाबत एक इवेंट भी हुआ था. शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का एलान किया है. अपने पोस्ट में शाहरुख खान ने लिखा है, यह बहुत स्पेशल है, जब दर्शकों को खास कहानी दिखाई जाएगी, आज और भी खास दिन है कि रेड चिलीज आर्यन खान की डेब्यू सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ला रहा है, इसमें शानदार कहानी, शोर और बेहतरीन सीन होंगे, इसके साथ बहुत सारा फन और भावनाएं भी होंगी, आर्यन आगे बढ़ों और लोगों को एंटरटेन करो, और याद रहे, शो बिजनेस की तरह यहां कोई और बिजनेस नहीं है. बता दें, आर्यन खान की सीरीज 2025 में स्ट्रीम होने जा रही है.

कंगना रनौत का पोस्ट (Kangana Ranaut IG Post)

कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

वहीं, आर्यन खान की डेब्यू सीरीज के एलान पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है, यह बहुत अच्छी बात है कि फिल्म फैमिली से आ रहे बच्चे ने एक्टिंग को नहीं फिल्म निर्देशन को चुना है, इन्होंने मेकअप, वेट लॉस, डॉल अप की जगह अच्छे काम को चुना है, हमें इंडियन सिनेमा में थोड़ा और ऊपर उठना होगा, जो कि समय की मांग है, वो लोग जिनके पास साधन है, जल्द ही सफर पर थक जाते हैं, हमें कैमरे के पीछे कई लोगों की जरूरत है, जैसा कि आर्यन खान कर रहे हैं, राइटर और फिल्ममेकर की ओर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख खान का 'किंग' से शॉर्ट हेयर लुक वायरल, 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने दिया 'बादशाह' को ये आइडिया?

WATCH: स्टारडम से सफल बिजनेस तक, ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान ने दिया सक्सेस मंत्र

Last Updated : Nov 20, 2024, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details