हैदराबाद :बॉलीवुड की स्टार जोड़ी (शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ) ने फिल्म इंडस्ट्री में कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमाई स्टार्स को भी कमाई में पीछे छोड़ लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण साल 2024 के हाईएस्ट पेड एक्टर्स बनकर सामने आए हैं. आइए जानते हैं कमाई की लिस्ट में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने किन-किन स्टार्स को धूल चटाई है.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं और एक्ट्रेस आगामी सितंबर महीने में पहली बार मां बनने जा रही हैं. इस गुडन्यूज से पहले दीपिका के फैंस को बता दें कि उनकी चहेती एक्ट्रेस कमाई में बहुत आगे निकल गई हैं. कमाई में दीपिका ने आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या रॉय जैसी टॉप एक्ट्रेस को पछाड़ दिया है. आईएमडीबी की मदद से फोर्ब्स की एक लिस्ट के अनुसार, दीपिका एक फिल्म के लिए बतौर फीस 15 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जो एक्ट्रेस की फीस के लिहाज से बहुत ज्यादा है.
दूसरे नंबर पर कंगना रनौत हैं, जो 15 से 27 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा तीसरे स्थान पर हैं. प्रियंका एक फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कैटरीना कैफ 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और लिस्ट में उनका चौथा स्थान है. आलिया लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं और वह एक फिल्म के लिए बतौर फीस 10 से 20 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके बाद करीना कपूर खान (8 से 18 करोड़), श्रद्धा कपूर (7 से 15 करोड़), विद्या बालन (8 से 14 करोड़), अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय (8 से 12 करोड़) चार्ज करती हैं.
शाहरुख खान
वहीं, बॉलीवुड और साउथ स्टार्स में शाहरुख खान ने कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स और आईएमडीबी के आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान (150 से 250 करोड़), रजनीकांत (150 से 210 करोड़), थलापति विजय (130 से 200 करोड़), प्रभास (100 से 200 करोड़), वहीं, टॉप 5 की रेस से सलमान खान बाहर हैं और पांचवें नंबर पर आमिर खान (100 से 175 करोड़) चार्ज करते हैं. सलमान खान (100 से 150 करोड़), कमल हासन (100 से 150 करोड़), अल्लू अर्जुन (100 से 125 करोड़) चार्ज करते हैं. 10वें नंबर पर अक्षय कुमार जो कि एक फिल्म के लिए 60 से 145 करोड़, साउथ सुपरस्टार अजीत (105 करोड़) बतौर फीस लेते हैं. ईटीवी भारत कमाई के इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्स की नेटवर्थ
शाहरुख खान- 6300 करोड़
आमिर खान- 1862 करोड़