दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज, अनुपम खेर भी आएंगे नजर - सतीश कौशिक लास्ट फिल्म

Kaagaz 2 Trailer Release: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनके साथ ही अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता खास रोल प्ले कर रहे हैं.

Kaagaj 2
कागज 2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 5:52 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसमें सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता जैसे उम्दा कलाकार खास रोल प्ले कर रहे हैं.

'कागज 2' सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म

'कागज 2' दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है. पिछले साल सतीश कौशिक की 23 मार्च को मृत्यु हो गई थी. अब एक साल बाद उनकी फिल्म मार्च में रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपने अजीज दोस्त सतीश कौशिक के लिए इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'प्रिय सतीश कौशिक, आपके जुनूनी प्रोजेक्ट और दुर्भाग्य से आखिरी प्रोजेक्ट 'कागज 2' का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है! मैं जानता हूं कि इस फिल्म को बनाने के लिए आपने कितनी मेहनत की है. लेकिन हम सब यह सुनिश्चित करेंगे कि इस फिल्म की चमक दुनिया तक पहुंचे! आपको हमेशा प्यार'. उन्होंने एक खूबसूरत पोस्टर भी शेयर किया जिसमें अनुपम खेर, सतीश कौशिक और दर्शन कुमार हैं'.

पहली फिल्म में थे पंकज त्रिपाठी

फिल्म की पहली इंस्टॉलमेंट में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल प्ले किया था और इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया है. वहीं सलमान खान और निशांत कौशिक ने इसे प्रोड्यूस किया. वहीं अब कागज 2 में सतीश कौशिक ने खुद ही इसमें लीड कैरेक्टर प्ले किया. उनके साथ अनुपम खेर, दर्शन कुमार भी लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी सच्ची घटानाओं पर आधारित है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details