मुंबई :बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं. सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ से भी उतनी ही चर्चा में बनी रहती हैं. सारा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपने फैंस को पल-पल की खबर देती रहती हैं. वहीं, सारा को तीर्थ स्थल करने के लिए भी जाना जाता है. सारा देश के कई मंदिरों का भ्रमण कर चुकी हैं और अब सारा ने फिर मंदिर के दर्शन किए हैं. अब यहां से सारा अली खान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
राम मंदिर छोड़ कहां दर्शन करने पहुंची सारा
सारा अली खान ने भी अपनी इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों के साझा किया है. इन तस्वीरों में सारा अली खान भगवान की भक्ति में लीन दिख रही हैं. एक तरफ पूरा बॉलीवुड बीती 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उमड़ा था तो वहीं, दूसरी ओर सारा की भक्ति का भाव अलग ही जगह दिख रहा है. इस बार सारा अली खान महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित घृष्णेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंची थीं.