मुंबई: सारा अली खान स्टारर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर कुछ अलग तरीके से लॉन्च किया गया. प्राइम वीडियो के साथ करण जौहर ने इस फिल्म की कहानी बताते हुए इसे सामने लाया. फिल्म में एक्ट्रेस 22 साल की उषा का किरदार निभाती नजर आएंगी. जिन्होंने 'क्विट इंडिया मूवमेंट' में एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाकर देश के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा दिखाई थी.
टीजर 1 मिनट 32 सेकंड का है. करण जौहर एक पुराने म्यूजियम में खड़े नजर आ रहे हैं, जहां एक बोर्ड भी दिखाई दे रहा है, जिस पर 'ऐ वतन मेरे वतन' लिखा हुआ है. टीजर में एक पुराने रेडियो रिसीवर को भी देखा जा सकता है.
वीडियो में निर्देशक-निर्माता को यह कहते हुए दिखाया गया है, '1942 में अंग्रेज 'क्विट इंडिया मूवमेंट' को बेरहमी से कुचल रहे थे. लेकिन फिर आईं उषा, 22 साल की उम्र में उषा ने हमारी जंग में एक नई जान भरी, अंग्रेजों को चकमा देते हुए अपनी जान पर खेलकर एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाया. 'ऐ वतन मेरे वतन' में मिलिए उषा से जिनके रेडियो ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था. उषा की कहानी मुझे हमारे कई युवा, गुमनाम नायकों की याद दिलाती है.'