दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सन ऑफ सरदार 2' के सेट पर अजय देवगन से नमस्ते ना करने पर विजय राज की छुट्टी, अब इस एक्टर की हुई एंट्री - Vijay Raaz Son of Sardaar 2 - VIJAY RAAZ SON OF SARDAAR 2

Ajay Devgan Son of Sardaar 2 ?: अजय देवगन स्टारर अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के सेट पर दुर्व्यवहार के चलते छुट्टी हो गई है. विजय राज ने सन ऑफ सरदार 2 के सेट पर पहुंचने के बाद अजय देवगन से हाय-हैलो नहीं की तो उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. अब फिल्म में इस एक्टर की एंट्री हो गई है.

Vijay Raaz
अजय देवगन, विजय राज और संजय मिश्रा (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 17, 2024, 1:16 PM IST

मुंबई :अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने बीती 6 अगस्त को अपनी सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म में संजय दत्त को यूके का विजा ना मिल पाने की वजह से यूके शेड्यूल से बाहर हैं. अब सन ऑफ सरदार को लेकर एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फिल्म सॉन ऑफ सरदार 2 में एक्टर विजय राज भी थे. विजय राज को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब उनकी जगह फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा की एंट्री हो गई है.

विजय राज के फिल्म से जाने की वजह

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, विजय राज ने सन ऑफ सरदार 2 के सेट पर अजय देवगन से नमस्कार नहीं किया और सेट पर उनके अजीब बिहेव की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में विजय राज की जगह गोलमाल और धमाल जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर संजय मिश्रा की एंट्री हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय के फिल्म से बाहर होने की वजह में स्पॉट बॉय संग सैक्सुअल हैरेसमेंट बताया जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय राज ने दावा किया है कि अजय देवगन को नमस्ते ना करने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया है. वहीं, इस पूरे वायरल मामले पर अजय देवगन और सन ऑफ सरदार 2 के मेकर्स की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या है पूरा मामला ?

फिल्म के सह-निर्माता कुमार मंगत ने की मानें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले के खुलकर बताया है. कुमार मंगत ने विजय राज के फिल्म से बाहर होने की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने विजय राज को फिल्म निकाले जाने की वजह में उनकी बढ़ती डिमांड है, जिसमें वैनिटी वेन, प्रीमियन सुइट्स (लक्जरी रूम्स) की मांग शामिल है. कुमार मंगत के मुताबिक, विजय राज को खूब समझाने की कोशिश की, तो एक्टर ने एडजस्ट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि वह सेट पर दुर्वव्यहार करने लगे और 3 लोगों के स्टाफ के लिए 2 कार की मांग की.

बता दें, फिल्म की शूटिंग यूके (ब्रिटेन) में चल रही है और वहां जब विजय सेट पर आए तो रवि किशन आशीष और फिल्म के निर्माता उनसे मिले. कहा जा रहा है कि 30 मिनट तक बातचीत के दौरान एक्टर से 25 मीटर की दूरी पर खड़े फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन से नहीं मिले, जिसके कारण उन्हें फिल्म से जाने को कह दिया.

ये भी पढे़ं : 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर का सामने आया देसी फर्स्ट लुक - Ajay Devgan Son of Sardaar 2


ABOUT THE AUTHOR

...view details