दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लव एंड वॉर' की टीम संग संजय लीला भंसाली ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, 'गंगूबाई' और 'छावा' का भी मना जश्न - SANJAY LEELA BHANSALI BIRTHDAY

संजय लीला भंसाली ने अपना 62 वां बर्थडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' की टीम के साथ मनाया जिसकी झलक आलिया ने दिखाई.

Sanjay Leela Bhansali
संजय लीला भंसाली (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 25, 2025, 12:45 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का 24 फरवरी को बर्थडे था जिसे उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्ट के साथ मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के तीन साल पूरे होने की बधाई दी है.

आलिया ने दिखाई झलक

आलिया भट्ट ने दो तस्वीरें शेयर कीं, पहली तस्वीर में संजय लीला भंसाली के साथ रणबीर कपूर, खुद आलिया और विक्की कौशल शामिल हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की कौशल केक काटते नजर आ रहे हैं. आलिया ने संजय लीला भंसाली को बर्थडे विश करने के साथ ही गंगूबाई काठियावाड़ी के तीन पूरे होने और विक्की कौशल को उनकी फिल्म छावा के बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.

विक्की कौशल को दी 'छावा' के लिए बधाई

आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे डायरेक्टर को सेलिब्रेट करने के लिए हमने नाइट शूट से एक ब्रेक लिया. हैप्पी बर्थडे जादूगर सर और हमारी गंगू के तीन साल होने पर भी बधाई और आखिर में बहुत सारी तालियां विक्की कौशल के लिए जिनकी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. चलो भाई पार्टी ओवर...बैक टू शूट'.

कब रिलीज होगी 'लव एंड वॉर'

'लव एंड वॉर' एक एपिक पीरियड ड्रामा है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई है. लेकिन दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि संजय लीला भंसाली जब भी कुछ लेकर आते हैं वह भव्य और शानदार होता है. आलिया और रणबीर को पिछली बार 'ब्रह्मास्त्र' में साथ देखा गया था जिसके बाद वे इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म पहले क्रिसमस 2025 के लिए शेड्यूल की गई थी लेकिन अब इसे 2026 के शुरुआती महीनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली का पिछला प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' था जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों ने काम किया था. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, वहीं इसके दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है. वहीं आलिया पिछली बार 'जिगरा' में नजर आई थीं और रणबीर कपूर पिछली बार 'एनिमल' में नजर आए थे. विक्की कौशल फिलहाल अपनी 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं विक्की कौशल की परफॉर्मेंस की खूब सराहना हो रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details