दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संजय लीला भंसाली की वो 5 फिल्में, जो हर किसी को लाइफ में एक बार जरूर देखनी चाहिए - SANJAY LEELA BHANSALI BIRTHDAY

शानदार फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की इन 5 फिल्मों को नहीं देखा तो बॉलीवुड में समझों कुछ नहीं देखा.

Sanjay Leela Bhansali Birthday
संजय लीला भंसाली बर्थडे (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 24, 2025, 12:43 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 4:00 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड के शानदार फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्मों में एक्टिंग की क्लास और कला दोनों ही नजर आती है. संजय लीला भंसाली ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों पर फोकस करते हैं. संजय लीला भंसाली ने 80 के दशक के अंत में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म साल 1996 में डायरेक्ट की थी. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने सिनेमा में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज 24 फरवरी को संजय लीला भंसाली अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे इन पांच फिल्मों की, जो लाइफ में सभी को एक बार जरूर देख लेनी चाहिए.

हम दिल दे चुके सनम

संजय लीला भंसाली को साल 1999 में रिलीज हुई सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर रोमांटिक ड्रामा म्यूजिकल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ने बड़ी पहचान दिलाई थी. इस फिल्म से पहली बार सलमान-ऐश एक साथ पर्दे पर आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और आज भी सलमान के फैंस इस फिल्म को उनकी शानदार फिल्मों में गिनते हैं. फिल्म एक ऐसी कहानी को बयां करती हैं, जहां एक लड़की अपने पति की केयर के आगे अपने लवर के अटूट प्यार को नजरअंदाज कर देती है.

देवदास

सलमान खान के बाद संजय लीला भंसाली ने साल 2002 में शाहरुख खान के साथ काम किया था. संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को फिल्म देवदास में कास्ट किया. पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म देवदास शाहरुख खान के करियर की हिट लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग सबसे ज्यादा सराही गई थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने भी अहम रोल प्ले किया था. शाहरुख फिल्म में देवदास मुखर्जी के रोल में दिखे, जिसे अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की पार्वती (ऐश्वर्या राय) से प्यार होता है, लेकिन दोनों के प्यार के बीच स्टेटस आ जाता है. दोनों की शादी नहीं हो पाती है और फिर देवदास अपने जीवन को खत्म करने के रास्ते पर चल पड़ते हैं. आखिर में वह अपनी महबूबा पारो के घर के सामने ही दम तोड़ देते है.

ब्लैक

देवदास की हिट के तीन साल बाद संजय लीला भंसाली की ड्रामा फिल्म ब्लैक ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अहम रोल में थे. फिल्म रानी मुखर्जी ने 42 साल की एक एंगलो-इंडियन अंधी, बहरी और म्यूट महिला का शानदार रोल प्ले किया था. वहीं, अमिताभ ने फिल्म में रानी के अल्कोहोलिक टीचर का रोल प्ले किया था, जिसे बाद में भूलने की बीमारी हो जाती है. 'ब्लैक' ना सिर्फ संजय लीला भंसाली बल्कि अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के करियर की भी बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

गुजारिश

संजय लीला भंसाली के करियर की शानदार फिल्मों में से एक फिल्म गुजारिश भी है. अगर ऋतिक रोशन की क्लास एक्टिंग देखने है तो वो इस फिल्म को जरूर देखें. फिल्म गुजारिश की कहानी को खुद संजय लीला भंसाली ने लिखा और डायरेक्ट किया था. ऋतिक ने फिल्म में एक पूर्व जादूगर का रोल प्ले किया है, जो ेक गंभीर बीमारी के चलते व्हीलचेयर पर जिंदगी गुजार रहा होता है. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने फिल्म में नर्स सोफिया डिसूजा का किरदार निभाया है, जो ऋतिक का 12 सालों तक ख्याल रखती है.

बाजीराव मस्तानी

बाजीराव मस्तानी से संजय लीला भंसाली ने हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्मों में कदम रखा और हिट साबित हुए. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को देखा गया था. फिल्म में रणवीर को मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव, प्रियंका चोपड़ा को उनकी पत्नी काशीबाई और दीपिका को दूसरी पत्नी मस्तानी के रोल में देखा गया था. फिल्म में तीनों ही स्टार्स ने अपने काम से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. संजय लीला भंसाली के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म

बता दें, संजय लीला भंसाली ने साल 2022 में आलिया भट्ट को लेकर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनाई थी, जो हिट साबित हुई. वहीं, संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेब-सीरीज हीरामंडी डायरेक्ट की, जो देशभर में चर्चित हुई थी. अब संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल को लेकर फिल्म 'लव एंड वार' बना रहे हैं, जिसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' के 7 साल पूरे, इस दिन री-रिलीज होगी 'दीपवीर' की फिल्म, मेकर्स ने दिखाई झलक - 7 YEARS OF PADMAAVAT

एकेडमी म्यूजियम में संजय लीला भंसाली की 'देवदास' समेत इन 12 भारतीय फिल्मों की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग - ACADEMY MUSEUM

Last Updated : Feb 24, 2025, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details