हैदराबाद:बॉलीवुड के शानदार फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्मों में एक्टिंग की क्लास और कला दोनों ही नजर आती है. संजय लीला भंसाली ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों पर फोकस करते हैं. संजय लीला भंसाली ने 80 के दशक के अंत में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म साल 1996 में डायरेक्ट की थी. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने सिनेमा में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज 24 फरवरी को संजय लीला भंसाली अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे इन पांच फिल्मों की, जो लाइफ में सभी को एक बार जरूर देख लेनी चाहिए.
हम दिल दे चुके सनम
संजय लीला भंसाली को साल 1999 में रिलीज हुई सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर रोमांटिक ड्रामा म्यूजिकल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ने बड़ी पहचान दिलाई थी. इस फिल्म से पहली बार सलमान-ऐश एक साथ पर्दे पर आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और आज भी सलमान के फैंस इस फिल्म को उनकी शानदार फिल्मों में गिनते हैं. फिल्म एक ऐसी कहानी को बयां करती हैं, जहां एक लड़की अपने पति की केयर के आगे अपने लवर के अटूट प्यार को नजरअंदाज कर देती है.
देवदास
सलमान खान के बाद संजय लीला भंसाली ने साल 2002 में शाहरुख खान के साथ काम किया था. संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को फिल्म देवदास में कास्ट किया. पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म देवदास शाहरुख खान के करियर की हिट लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग सबसे ज्यादा सराही गई थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने भी अहम रोल प्ले किया था. शाहरुख फिल्म में देवदास मुखर्जी के रोल में दिखे, जिसे अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की पार्वती (ऐश्वर्या राय) से प्यार होता है, लेकिन दोनों के प्यार के बीच स्टेटस आ जाता है. दोनों की शादी नहीं हो पाती है और फिर देवदास अपने जीवन को खत्म करने के रास्ते पर चल पड़ते हैं. आखिर में वह अपनी महबूबा पारो के घर के सामने ही दम तोड़ देते है.
ब्लैक
देवदास की हिट के तीन साल बाद संजय लीला भंसाली की ड्रामा फिल्म ब्लैक ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अहम रोल में थे. फिल्म रानी मुखर्जी ने 42 साल की एक एंगलो-इंडियन अंधी, बहरी और म्यूट महिला का शानदार रोल प्ले किया था. वहीं, अमिताभ ने फिल्म में रानी के अल्कोहोलिक टीचर का रोल प्ले किया था, जिसे बाद में भूलने की बीमारी हो जाती है. 'ब्लैक' ना सिर्फ संजय लीला भंसाली बल्कि अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के करियर की भी बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
गुजारिश