दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संध्या थिएटर मामला: अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस का समन, 'पुष्पा 2' स्टार से होगी पूछताछ - POLICE SUMMONED ALLU ARJUN

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने समन भेजा है जिसके तहत कल 'पुष्पा 2' स्टार से पूछताछ की जाएगी.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 23, 2024, 10:52 PM IST

हैदराबाद: चिक्कडपल्ली पुलिस ने संध्या थिएटर भगदड़ घटना की जांच तेज कर दी है. इस मामले में जांच के लिए हीरो अल्लू अर्जुन को समन भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि वह कल सुबह 11 बजे सुनवाई में शामिल हों. भगदड़ की घटना के सिलसिले में हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को इस महीने की 30 तारीख तक जमानत दे दी है. हालांकि पुलिस को जांच करने की अनुमति है, इसी सिलसिले में पुलिस ने समन जारी किया है. वहीं अल्लू अर्जुन ने अपने वकीलों के साथ इस पर चर्चा की है.

अल्लू अर्जुन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को विधानसभा में संध्या थिएटर घटना पर बयान दिया. इसके जवाब में अल्लू अर्जुन ने उसी दिन अपने आवास पर प्रेस वार्ता की और यह मुद्दा एक बार फिर राज्य में गरमा गया. अल्लू अर्जुन ने विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अगले दिन तक भगदड़ के बारे में पता नहीं था और उनके चरित्र को गिराने की साजिशें चल रही थीं. अल्लू अर्जुन की टिप्पणियों के जवाब में, शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कल एक मीडिया सम्मेलन आयोजित किया और बताया कि उस दिन क्या हुआ था. इससे जुड़ा एक वीडियो भी रिलीज किया गया है और अब चिक्कडपल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को जांच के लिए आने का नोटिस जारी किया है.

ये है मामला

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ जमा हो गई. उसी रात अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जहां अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के बेटे को गंभीर चोट आई जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया जिसके बाद 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई. जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया और नामपल्ली कोर्ट में शाम 4 बजे हुई सुनवाई में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन उसी दिन शाम को सुपरस्टार को हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details