हैदराबाद: वेलेंटाइन वीक पर कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं. वहीं, बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों को भी री-रिलीज किया गया है. 7 फरवरी को जुनैद खान की 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बदमाश रविकुमार' से टकराई. हिमेश की 80 के दशक की रैप्सोडी ने जुनैद-खुशी की रोमांटिक कॉमेडी की तुलना में अच्छी शुरुआत की, लेकिन हफ्ते की तीसरी रिलीज से वे दोनों ही पिछड़ गईं. यह फिल्म उस फिल्म की री-रिलीज है जो पहले फ्लॉप रही थी लेकिन बाद में एक कल्ट क्लासिक बन गई. जी हां, इस फिल्म का नाम है- 'सनम तेरी कसम'.
हर्षवर्धन राणे और मारवाने होकेन की लव स्टोरी 'सनम तेरी कसम' मूल रूप से 2016 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन यह फ्लॉप रही. हालांकि, लगभग 9 साल बाद वेलेंटाइन के मौके पर सनम तेरी कसम को फिर से रिलीज किया गया और इस बार फिल्म को दर्शको से बहुत प्यार मिला. मेकर्स ने री-रिलीज के ओपनिंग डे के कलेक्शन रिपोर्ट साझा की है.
मेकर्स के मुताबिक, सनम तेरी कसम ने शुक्रवार, 7 फरवरी को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5.14 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. दिलचस्प बात यह है कि जब फिल्म 5 फरवरी, 2016 को रिलीज हुई थी, तो इसने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये कमाए थे.