मुंबई :सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में उन्होंने नाजे को हराया. नाजे बिग बॉस ओटीटी 3 की रनरअप हैं. अनिल कपूर ने पूरे रोमांच के साथ सना मकबूल को ट्रॉफी सौंपी और उन्हें जीत की बधाई दी. अब सना पर फिक्स्ड विनर होने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, साई केतन और अरमान मलिक ने भी उन्हें अडिजर्विंग विनर बताया है.
फिक्स्ड विनर बोले जाने पर सना का रिएक्शन
सना मकबूल ने फिक्स्ड विनर के टैग पर अपने रिएक्शन दिया है. सना ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है, मुझे इन कमेंट्स के कोई फर्क नहीं पड़ता है, सच कहूं तो बिग बॉस ने मुझे मेरी पूरी जर्नी में खूब डांट लगाई है, शो में एक समय ऐसा भी आया था, जब मैं कॉन्ट्रैक्ट पर भी डिस्कश किया गया था, मुझे एन्टाइल्ड कहा गया, मुझे वीकेंड का वार में स्पॉट किया गया है, अगर मैं फेवरेट होती तो, मुझसे इतनी नफरत नहीं होती.
25 लाख और ट्रॉफी लेकर गईं सना
एक्ट्रेस सना मकबूल ने बताया है, मुझे कई बार बिग बॉस से ऑफर आया, लेकिन अपनी हेल्थ के कारण मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकी, लेकिन मैं आना चाहती थी, मैंने इस मोमेंट को महसूस किया, कई लोगों को सवाल हैं कि खतरों के खिलाड़ी में मैंने अपना पैशन क्यों नहीं दिखाया, लेकिन यह मेरे लिए नया अनुभव है, मैंने शो के आखिरी हफ्ते तक भी यह उम्मीद नहीं की थी कि मैं जीत जाऊंगी, मेरा टाइम आया और यह मेरा सीजन था. बता दें, सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये कैश घर ले गई हैं.
कौन थे टॉप 5 कंटेस्टेट्स?
बता दें, टॉप फाइव में सना मकबूल, नाजे, साई केतन राव, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक थीं. वहीं, टॉप 3 में सना मकबूल, नाजे और रणवीर शौरी थें.
बिग बॉस ओटीटी के विनर्स
बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता मशहूर और विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव थे और बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल हैं.