दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गाने पर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, लिखा- ऐसा हाल कर देंगे - SALMAN KHAN

अब एक गाने को लेकर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है.

Salman khan
सलमान खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 9:39 AM IST

मुंबई :सलमान खान को एक बार फिर लॉरैंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. एक बार फिर मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है. बीती गुरुवार की रात सलमान खान के लिए धमकी भरा संदेश आया है. इस धमकी में बताया गया है, लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान पर एक गाना लिखा गया है और सलमान खान को धमकी दी गई है कि वह इस गाने को छोड़ दें. आइए पढ़ते हैं आखिर क्या है लिखा है सलमान खान के लिए आए धमकी मेल में.

धमकी में लिखा है.....

याद रहे गाना लिखने वाले को एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा, गाने लिखने वाला का वो हाल करेंगे कि वो फिर कभी जिंदगी में अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा, अगर सलमान खान में दम है, तो वो उसे बचाकर दिखाएं'. इस धमकी पर अब मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मुंबई की वर्ली पुलिस में सलमान खान को मिली नई धमकी मामले में केस दर्ज हुआ है. अब पुलिस धमकी देने वाले को ट्रेस कर रही है.

कहां हैं सलमान खान?

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपने दो प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. पहला बिग बॉस 18 और दूसरा सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है. फिलहाल सलमान खान हैदराबाद में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस का वीकेंड का वार भी शूट किया था. अब सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी और एकता कपूर शो को होस्ट करेंगे. शो के प्रोमो भी जारी हो चुके हैं.

बता दें, सलमान खान बार-बार धमकी के चलते टाइट सिक्योरिटी में अपना काम कर रहे हैं. फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं. फिल्म सिकंदर 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की जान को खतरा, सलमान खान के बाद अब 'किंग खान' को मिली जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details