दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान की 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी 2 हजार करोड़ की कमाई, सलमान खान ने ऐसे की थी मदद

आमिर खान की यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसमें सलमान खान ने बड़ी मदद की थी.

Salman Khan
आमिर खान (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 28, 2024, 1:52 PM IST

हैदराबाद:सलमान खान निस्संदेह देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी के साथ-साथ, वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं, और हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म दंगल का टाइटल मिला.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह किस्सा शेयर किया उन्होंने कहा, एक और चीज़ के लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं, और वो है दंगल का टाइटल, मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था, जब हमने जांच की, तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे'.

आमिर ने आगे कहा, 'मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं, मैंने सोमवार को सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल चाहिए, क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए, यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' बना रहे थे, लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर आधारित थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, सलमान ने हमारी मदद की, दंगल का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है'.

उन्होंने आगे बताया, सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले, पुनीत बहुत स्वीट थे, उन्होंने कहा, 'मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, आप इसे ले सकते हो और इसी तरह हमें दंगल का टाइटल मिला'.

दंगल का कलेक्शन

बता दें, दंगल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. महज 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी दंगल को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो, दंगल ने सबसे ज्यादा 1234 करोड़ रुपये चीन में कमाए. भारत में 511 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 723 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह दंगल का ग्रॉस कलेक्शन 2 हजार करोड़ रुपये का पार कर गया.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' से फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे 'भाईजान', ईद के साथ होली के लिए होंगे चार्टबस्टर सॉन्ग

'1000% ठीक हो जाओगी', बिग बॉस 18 में आईं कैंसर पेशेंट हिना खान से बोले सलमान खान, रोने पड़ीं एक्ट्रेस

'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' से धमाल मचाने को तैयार सलमान खान, वीडियो शेयर कर कहा- तैयार हो जाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details