मुंबई :बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इस वक्त नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर के घर हाल ही में दो शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की ओर फिर अपनी बाइक छोड़कर गुजराज के कच्छ में जा छिपे. भुज पुलिस ने गहन छानबीन के बाद इन दोनों शूटर्स को धर-दबोचा और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ही शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के हैं और दोनों मुंबई पुलिस की कस्टडी में आगामी 25 अप्रैल तक रहेंगे. अब मुंबई पुलिस की पूछताछ में इन दोनों आरोपी ने बताया है कि वो घटना को अंजाम देने के बाद कैसे-कैसे भागे और कहां छिपे थे.
दोनों शूटर्स का भागने का प्लान
मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद शूटर आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ में बताया है कि हमला करने के बाद मुंबई से कच्छ (गुजरात) भागने के लिए उन्हें कई वाहन बदले. आरोपियों ने सलमान खान के घर से दूर मोटर साइकिल छोड़ 8 मिनट में ऑटो से बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद वो बोरिवली की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़े और फिर सांताक्रूज़ रेलवे स्टेशन पर उतर गए.
इसके बाद वे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे गए, जहां उन्होंने अपनी टी-शर्ट बदली. फिर वे दोनों दहिसर की ओर ऑटोरिक्शा पकड़कर गए और बाद में मुंबई-गुजरात राजमार्ग पर एक निजी कार में सवार होकर सूरत के लिए रवाना हो गए.