मुंबई:बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लगातार बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है. उनके पिता सलीम खान को भी कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी बीच सलमान आई सिक्योरिटी के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. अब हाल ही में उन्होंने Da-Bangg टूर अनाउंस किया है. जिसका पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- दुबई द-बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाइए - 7 दिसंबर 2024 को रीलोड किया जाएगा.
ये मशहूर हस्तियां होंगी शामिल
सलमान खान के साथ इस द बैंग द टूर में मशहूर हस्तियां सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडीज शामिल होंगी. इनके साथ ही एक्टर और डांस प्रभुदेवा, कॉमेडियन-होस्ट मनीष पॉल, आस्था गिल और सुनील ग्रोवर भी इस शो का हिस्सा होंगे. पोस्टर में मेंशन किया गया है कि यह शो 4 घंटे से ज्यादा से होगा जिसमें नॉन स्टॉप डांस, म्यूजिक और मस्ती होगी. जिंदगी में चल रहे इतने खतरों के बीच भाईजान अपने फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए साहसिक कदम उठाने से बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं.