हैदराबाद :टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वक्त दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की शानदार सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार धमाका कर रही है. हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. हीरामंडी संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज है. सीरीज दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों को भी अपनी ओर खींच रही है. इस बीच फिल्म का एक और गाना 'सैयां हटो जाओ' रिलीज हो गया है.
सैयां हटो जाओ को संजय लीला भंसाली ने खुद कंपोज किया है. इस गाने के बोल और मुखड़ा संजय लीला भंसाली, अंत्रा और एएम तुराज ने लिखे हैं. सैयां हटो जाओ को बर्नाली चटोपाध्याय ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. फिल्म में यह गाना खासतौर पर वली मोहम्मद के किरदार में दिख रहे एक्टर फरदीन खान और अदिति राव हैदरी के ऊपर फिल्माया गया है. गाने में अदिति राव अपने किरदार में वली मोहम्मद के सामने मुजरा करती दिख रही हैं.