68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ तेलुगु में 'आरआरआर', 'सीता रामम' ने मारी बाजी, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट - Filmfare Awards South Telugu 2023 - FILMFARE AWARDS SOUTH TELUGU 2023
68th Filmfare Awards South Telugu 2023: 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ (तेलुगु) 2023 के विजेताओं का एलान हो गया है. 2023 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ में 'आरआरआर', 'सीता रामम' ने बाजी मारी है. यह अवॉर्ड फंक्शन ऑनलाइन किया गया था.
68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ (तेलुगु) 2023 के विजेता (ANI)
हैदराबाद: 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ (तेलुगु) 2023 के विजेताओं की घोषणा हो गई है. बीते गुरुवार (11 जुलाई) को साल 2023 के लिए साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की एलान किया गया, जिसमें एन.टी.आर. जूनियर और राम चरण स्टारर 'आरआरआर', मृणाल ठाकुर-दुलकर सलमान की फिल्म 'सीता रामम' और 'विराट पर्वम' फिल्मों ने अपना दमखम दिखाया है. सबसे ज्यादा अवॉर्ड इन्हीं तीन फिल्मों ने जीते हैं.
तेलुगु विजेता- 2023:
बेस्ट फिल्म- आरआरआर
बेस्ट डायरेक्टर- एस.एस. राजामौली (आरआरआर)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)-सीता रामम (हनु राघवपुडी)
लीड रोल में बेस्ट एक्टर (मेल)-एन.टी.आर. जूनियर (आरआरआर), राम चरण (आरआरआर)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)-दुलकर सलमान (सीता रामम)
लीड रोल में बेस्ट एक्टर (फीमेल)-मृणाल ठाकुर (सीता रामम)
बता दें कि पिछले साल किसी वजह से 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन नहीं हो सका था, जिसकी भरपाई के लिए फिल्मफेयर ने 2023 के नॉमिनेशन की घोषणा डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ 2024 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ 2024 का आयोजन अगले महीने होने वाला है. फिल्मफेयर एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चार भाषाओं - तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बेस्ट कलाकारों, मास्टरमाइंड फिल्म मेकर और कहानीकारों को सम्मानित करेगा.