दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' पहुंचे ये इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स, सामने आईं सभी की तस्वीरें - Indian Influencers - INDIAN INFLUENCERS

Indian Influencers at Cannes Film Festival 2024 : भारत के ये मशहूर सोशल मीडिया स्टार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच चुके हैं और वहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 3:42 PM IST

मुंबई : 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 भारत के लिए बेहद खास होने जा रहा है. इस बार कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ कई इंडियन सोशल मीडिया स्टार्स और कंटेंट क्रिएटर्स यहां जा रहे हैं और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंच भी चुके हैं. इसमें आरजे करिश्मा, ईस्ट दिल्ली की फैशन गर्ल नैंसी त्यागी, यूट्यूबर निहारिका, अंकुश बहुगुणा, शेफ संजोय्त कीर, शहजान खान, आस्था शाह, विराज गहलानी और शरण हेगड़े का नाम शामिल हैं, जो कान्स पहुंच चुके हैं.

निहारिका एनएम (Instagram- Image)
राजसमनी (Instagram- Image)
आस्था शाह (Instagram- Image)
निहारिका एनएम (Instagram- Image)
नैंसी त्यागी (Instagram- Image)
आरजे करिश्मा (Instagram- Image)
अंकुश (Instagram- Image)
राजसमनी (Instagram- Image)
शहजान खान (Shehzaan khan -Instagram)

कान्स की धरती पर पहुंचे इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स

ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर्स कान्स पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं, जिसमें आरजे करिश्मा, शहजान खान और आस्था शाह का नाम शामिल है और वहीं, कई कंटेंट क्रिएटर्स ने फ्लाइट के अंदर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, यह सभी कंटेंट क्रिएटर्स भारत में टॉप लेवल पर हैं और इनकी फॉलोअर्स की गिनती मिलियन में हैं.

इन सभी कंटेंट क्रिएटर्स को पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला है. कान्स में डेब्यू की खुशी इन सभी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. कान्स में इस बार बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से भी एक्ट्रेस जा रही हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला का नाम शामिल हैं.

वहीं, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से अभी पहली सेलेब्स दीप्ति सधवानी की झलक सामने आई है. दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कान्स से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. दीप्ति ने कान्स में ऑरेंज कलर का गाउन पहना है और इसी के साथ दीप्ति ने रेड कार्पेट पर एक रिकॉर्ड की भी कायम किया है.

आखिर कौन हैं दीप्ति सधवानी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिकर कर जानें...

ये भी पढे़ं :

इस हरियाणवी सिंगर का 'कान्स' जाने का सपना हुआ पूरा, रेड कार्पेट पर डेब्यू कर बनाया ये रिकॉर्ड - Deeti Sadhwani

35 साल बाद कान्स लौटीं ये हॉलीवुड हसीना 'पाल्मे डी'ओर' अवार्ड मिलने पर हुईं भावुक, बोलीं- मुझे लगा मेरा करियर - Meryl Streep Cannes 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details