मुंबई : 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 भारत के लिए बेहद खास होने जा रहा है. इस बार कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ कई इंडियन सोशल मीडिया स्टार्स और कंटेंट क्रिएटर्स यहां जा रहे हैं और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंच भी चुके हैं. इसमें आरजे करिश्मा, ईस्ट दिल्ली की फैशन गर्ल नैंसी त्यागी, यूट्यूबर निहारिका, अंकुश बहुगुणा, शेफ संजोय्त कीर, शहजान खान, आस्था शाह, विराज गहलानी और शरण हेगड़े का नाम शामिल हैं, जो कान्स पहुंच चुके हैं.
कान्स की धरती पर पहुंचे इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स
ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर्स कान्स पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं, जिसमें आरजे करिश्मा, शहजान खान और आस्था शाह का नाम शामिल है और वहीं, कई कंटेंट क्रिएटर्स ने फ्लाइट के अंदर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, यह सभी कंटेंट क्रिएटर्स भारत में टॉप लेवल पर हैं और इनकी फॉलोअर्स की गिनती मिलियन में हैं.
इन सभी कंटेंट क्रिएटर्स को पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला है. कान्स में डेब्यू की खुशी इन सभी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. कान्स में इस बार बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से भी एक्ट्रेस जा रही हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला का नाम शामिल हैं.