मुंबई:रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. फिल्म जगत के तमाम सितारे खूबसूरत जोड़े की शादी में गवाह बनने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं. भूमि पेडनेकर, वरुण धवन-नताशा दलाल, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के साथ ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा भी समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. शादी में पहुंचने वालों की लिस्ट में रितेश देशमुख का भी नाम शामिल है. एक्टर अपनी मां वैशाली देशमुख के साथ गोवा पहुंच चुके हैं. यहां देखिए.
WATCH: रकुल-जैकी की शादी अटेंड करने मां वैशाली देशमुख संग गोवा पहुंचे रितेश देशमुख, यहां देखिए झलक - Rakul Jackie wedding
Rakul -Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में फिल्म जगत के तमाम सितारे पहुंच रहे हैं. इस बीच मां वैशाली देशमुख के साथ शादी अटेंड करने के लिए एक्टर रितेश देशमुख भी पहुंच चुके हैं. यहां देखिए वीडियो.
Published : Feb 19, 2024, 11:03 PM IST
बता दें कि जैसे-जैसे सेलिब्रिटी जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का दिन नजदीक आ रहा है फंक्शन के हर डिटेल को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. इस बीच बता दें कि गेस्ट लिस्ट में अभी तक वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल और ईशा देओल के साथ ही भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर और आनंद आहूजा का नाम शामिल है. स्टार-स्टडेड अफेयर को जोड़ते हुए रितेश देशमुख ने भी अपनी मां वैशाली देशमुख के साथ गोवा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
रितेश देशमुख का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां मां वैशाली देशमुख के साथ गोवा एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर स्वेटशर्ट, पायजामा के साथ चप्पल पहने कैज़ुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी मां वैशाली सुनहरे बॉर्डर वाली गुलाबी साड़ी पहन रखी है. लुक को और भी खूबसूरत बनाते हुए उन्होंने सफेद मोतियों के गहनों के साथ पेयर किया. वहीं, कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से पहले मां-बेटे की जोड़ी ने मुस्कुराते हुए पैपराजी के लिए पोज दिया.