हैदराबाद: 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कंतारा की प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग अभी चल रही है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ जिसके चलते शूटिंग पर असर पड़ा, हालांकि प्रोड्यूसर ने बताया कि शूटिंग चल रही है लेकिन कुछ डांसर्स घायल हुए हैं. दरअसल एक बस दुर्घटना में 6 जूनियर कलाकार गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना रविवार देर रात कर्नाटक के उडुपी जिले के जड़कल के पास हुई. ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म के 20 जूनियर कलाकारों को ले जा रही एक मिनी बस मुदूर में शूटिंग से लौटते समय पलट गई. यह हादसा शूटिंग स्थल 15-20 किलोमीटर दूर हुआ.
6 कलाकारों को आई चोट
मिली जानकारी के अनुसार मिनी बस के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल की टक्कर से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से उतर गई. जिसके चलते कलाकारों को कोल्लूर में उनके आवास पर ले जा रही बस पलट गई. जिसके बाद इमरजेंसी सर्विस घटनास्थल पर पहुंचीं और प्राथमिक उपचार प्रदान किया. उसके बाद कुंदापुर और जड़कल के नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया. छह कलाकारों को चोटें आईं, जिनमें से कुछ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत पड़ी.
सेट पर मची अफरा-तफरी