दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम की बस का एक्सीडेंट, ऋषभ शेट्टी की फिल्म की शूटिंग पर पड़ा असर - KANTARA SHOOTING INTERRUPTED

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम की बस क्रैश होने की वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.

Kantara Chapter 1 shooting interrupted
कांतारा: चैप्टर 1 के सेट पर हुआ हादसा (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 25, 2024, 4:06 PM IST

हैदराबाद: 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कंतारा की प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग अभी चल रही है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ जिसके चलते शूटिंग पर असर पड़ा, हालांकि प्रोड्यूसर ने बताया कि शूटिंग चल रही है लेकिन कुछ डांसर्स घायल हुए हैं. दरअसल एक बस दुर्घटना में 6 जूनियर कलाकार गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना रविवार देर रात कर्नाटक के उडुपी जिले के जड़कल के पास हुई. ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म के 20 जूनियर कलाकारों को ले जा रही एक मिनी बस मुदूर में शूटिंग से लौटते समय पलट गई. यह हादसा शूटिंग स्थल 15-20 किलोमीटर दूर हुआ.

6 कलाकारों को आई चोट

मिली जानकारी के अनुसार मिनी बस के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल की टक्कर से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से उतर गई. जिसके चलते कलाकारों को कोल्लूर में उनके आवास पर ले जा रही बस पलट गई. जिसके बाद इमरजेंसी सर्विस घटनास्थल पर पहुंचीं और प्राथमिक उपचार प्रदान किया. उसके बाद कुंदापुर और जड़कल के नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया. छह कलाकारों को चोटें आईं, जिनमें से कुछ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत पड़ी.

'कांतारा: चैप्टर 1' के सेट पर हुआ हादसा (ETV Bharat/Film Poster)

सेट पर मची अफरा-तफरी

बाकी के यात्री सुरक्षित थे इस घटना की वजह से घटनास्थल पर तनाव पैदा हो गया और कुछ कलाकारों ने कथित तौर पर बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि वह गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस आने से पहले ही घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी.

फिल्म की शूटिंग पर पड़ा असर

घायल कलाकारों को जडकाल महालक्ष्मी क्लिनिक और कुंदापुर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, और प्रोडक्शन टीम ने फिल्म की शूटिंग जारी रखी है. कोल्लूर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कांतारा: चैप्टर 1 में शेट्टी के साथ जयराम और जीशु सेनगुप्ता भी हैं. कांतारा 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details