हैदराबाद: कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने 6 अगस्त को बेंगलुरु में तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम से मुलाकात की. 'कांतारा' एक्टर ने अपने 'आइडियल' के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताकर बहुत खुश थे. उन्होंने अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की और बताया कि उन्हें विक्रम से मिलने के लिए 24 साल का इंतजार करना पड़ा. विक्रम अपनी आगामी फिल्म 'तंगलान' के प्रमोशन के लिए बेंगलुरु में थे, जिसका निर्देशन पा. रंजीत ने किया है.
मंगलवार (6 अगस्त) आधी रात को ऋषभ शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'अपरिचित' एक्टर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने एक नोट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरे एक्टर बनने के सफर में विक्रम सर हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं. 24 साल के लंबे इंतजार के बाद, आज अपने आदर्श से मिलकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं धरती पर सबसे भाग्यशाली इंसान हूं. मेरे जैसे एक्टर्स को प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद, और तंगलान के लिए आपको शुभकामनाएं. लव यू, चियान.'