मुंबई:'कांतारा' से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म अनाउंस हो चुकी है. वे अपकमिंग फिल्म में छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम 'छत्रपति शिवाजी महाराज' है. इस फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. मकेर्स ने हाल ही में फिल्म का शानदार पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट और बाकी की डिटेल अनाउंस की है.
छत्रपति शिवाजी के रूप में 'ऋषभ' का नया लुक आउट
मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसमें ऋषभ शेट्टी का लुक रिवील किया गया. छत्रपति शिवाजी के लुक में ऋषभ शानदार लग रहे हैं. हाथ में तलवार लिए, शिवाजी के ट्रेडिशनल अपीयरेंस में ऋषभ शिवाजी महाराज को परफेक्ट तरीके से रीप्रजेंट कर रहे हैं. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हमारा सम्मान प्रस्तुत है भारत के महानतम योद्धा राजा - भारत का गौरव: छत्रपति शिवाजी महाराज की एपिक सागा'.