मुंबई: बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा-अली फजल ने इसी साल 16 जुलाई को एक बेटी का स्वागत किया. लगभग 3 महीने के बाद कपल पहली बार बेटी के साथ मीडिया के सामने आया है. कपल को आज (14 अक्टूबर) मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. न्यू मॉम-डैड बने ऋचा-अली के साथ उनकी नन्ही प्रिंसेस भी थी.
सोमवार को ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी बेटी को लेकर मुंबई से रवाना हुए. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे कपल को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. वीडियो में अली फजल को सबसे पहले कार से उतरते हुए देखा जा सकता है.
मौके पर मौजूद पैप्स को एक्टर ने पोज दिए. इस दौरान अली ने पैप्स से प्यार से अनुरोध करते हुए कहा कि वे बच्चे की तस्वीर ना क्लिक करें. इसके बाद पीछे से ऋचा अपने नन्ही परी को गोद में लिए कार से नीचे उतरती हैं. अली अपनी पत्नी और बेटी को भीड़ से बचाते हुए एयरपोर्ट के एंट्री गेट तक ले जाते हैं.