दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

30 साल से किनसे नहीं हुई आमिर खान की बात, खुलासा कर एक्टर के छलक पड़े आंसू, देखें - Aamir Khan in Chapter 2 - AAMIR KHAN IN CHAPTER 2

Aamir Khan in Chapter 2 : रिया चक्रवर्ती ने अपने चैट शो 'चैप्टर 2' का नया प्रोमो जारी किया है. वह दूसरे एपिसोड के लिए आमिर खान को इनवाइट किया है. एक्ट्रेस ने 'एपिसोड 2' का नया प्रोमो जारी किया है.

Aamir Khan
आमिर खान (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 30, 2024, 12:50 PM IST

मुंबई: रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' के साथ वापसी की है. इस बार उनके चैट शो में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान गेस्ट के तौर पर नजर आए हैं. रिया ने आज, 30 अगस्त को 'चैप्टर 2' का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें आमिर खान अपने 30 साल के फ्लैशबैक को याद करके रो पड़ते है.

रिया चक्रवर्ती अपने 'चैप्टर 2' के नए एपिसोड के लिए काफी एक्साइडेट थीं, क्योंकि इस बार उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान जुड़े हैं. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने चैट का नया प्रोमो जारी किया है.

नए प्रोमो में आमिर खान 30 साल के करियर के बारे में बात करते है. इस बीच एक पल ऐसा आता है कि 'पीके' स्टार की आंखें नम हो जाती है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा है, 'आमिर खान के साथ चैप्टर 2 एपिसोड 2. उनके जैसे आदमी को इतना कमजोर और ईमानदार देखना दिल को छू लेने वाला है. चैप्टर 2, लव एंड लाइट'.

प्रोमो में आमिर ने खोले बड़े राज
प्रोमो की आमिर खान से शुरू होती है. वह अपने 30 के फिल्मी करियर की बात करते हैं. वह बताते है, 'करीब 30 साल तक मैं एक एक्टर के तौर पर काम कर रहा था. और इस फिल्मी की दुनिया में मैं इतना खोया हुआ था कि कभी मुझे कभी मौका मिला ही नहीं कि मैं बैठकर कुछ सोचूं अपनी जिंदगी के बारे में. जो लोग मेरे आस-पास के नजदीक के लोग हैं, उनको 30 साल से मैंने वक्त नहीं दिया'.

आमिर खान आगे कहते है, '30 साल... मेरी अम्मी, उनकी उम्र हो रही है. मुझे पता नहीं कितना वक्त है, मेरे पास उनके साथ. और मैं अपने ऑडियंस के साथ हंसा हूं. उनको मैंने हंसाया है. उनको मैंने रुलाया है. लेकिन मेरे बच्चों के दिल में क्या है वो मैंने जानने की कोशिश नहीं की. इस रिया बीच में कह बैठती है, 'आह ये दिल तोड़ देने वाला पल था न'.

आमिर खान ये कहते रो पड़ते हैं, 'मुझे बहुत बुरा लगा रिया. तो मैं उस वक्त... '. अपने आंसूओं को कंट्रोल करते हुए वह कहते हैं, 'उस वक्त बहुत मुश्किल था मेरे लिए'. रिया कहते है, 'वह बहुत टफ था न क्योंकि आपको अपने बारे में रियलाइज हुआ था'. आमिर खान आगे कहते हैं, 'मुझे किसी ने बताया नहीं, ये मुझे खुद रियलाइज हुआ कि वो जो वक्त गुजर चुका है, वो दुबारा वापस नहीं आएगा'. चैप्टर 2 का फुल एपिसोड रिया चक्रवर्ती के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details