बेल्लारी (कर्नाटक): चित्रदुर्ग रेणुकास्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन को गुरुवार 29 अगस्त की सुबह बेल्लारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी तक दर्शन बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे. आज एक्टर को हाई सिक्योरिटी के बीच बेल्लारी जेल लाया गया है.
दर्शन को बेंगलुरु पुलिस की सुरक्षा में टीटी वाहन में तुमकुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरा के माध्यम से क्यात्संद्रा टोल पार करके लाया गया. पुलिस सुबह 4.30 बजे बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा से दर्शन को लेकर रवाना हुई और सुबह करीब 9.45 बजे बेल्लारी सेंट्रल जेल पहुंची. इस दौरान दर्शन ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आया. उसके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी.
बेल्लारी जेल के सूत्रों ने बताया, 'पुलिस की गाड़ी बेल्लारी सेंट्रल जेल पहुंची. दर्शन ने जेल के एंट्री रजिस्टर पर साइन किया. इंटरनल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में जांच करने के बाद जेल की मेडिकल ऑफिसर ने दर्शन का हेल्थ चेकअप किया. उसके बाद एक्टर को जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में भेजा गया'.
तीन दशक पहले हाई सिक्योरिटी सेल बनाए गए थे. दोनों तरफ कम से कम 30 सेल हैं. एक तरफ 15 सेल हैं, जहां दर्शन को रखा गया है. इन सेल में 11 लोग रखे गए हैं, जिन्हें पहले ही अन्य आरोपों और अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन सेल में मंगलुरु, शिवमोगा और बेंगलुरु के लोग हैं.