हैदराबाद:बेंगलुरु: चित्रदुर्गा रेणुकास्वामी हत्या मामले में गिरफ्तार होने के 100 दिन बाद एक्टर दर्शन ने जमानत के लिए अदालत में जमानत याचिका दायर की है. बताया जा रहा है कि दर्शन के वकील ने शहर की 57वीं सीसीएच कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है और इस पर सोमवार को सुनवाई होगी.
हत्या के मामले में बेल्लारी जेल में बंद दर्शन की पिछले दिनों वकील से बातचीत हुई थी. मामले के सिलसिले में कामाक्षीपाल्या पुलिस ने दर्शन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ 3,991 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट दाखिल होने के बाद दर्शन द्वारा अदालत में जमानत याचिका दायर करने की संभावना थी. अब वकील से चर्चा के बाद आखिरकार उन्होंने आज कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर दी है.