दिल्ली

delhi

नकली एके-47 राइफल और बॉडीगार्ड के साथ बनाई रील, पुलिस ने इस इंफ्लुएंसर को किया गिरफ्तार - Arun Katare Arrested

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 8:08 PM IST

Arun Katare: सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर फेमस हुए इंफ्लुएंसर अरुण कटारे के गले तब मुसीबत पड़ गई जब उन्होंने नकली एके 47 के साथ वीडियो बना डाली. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Arun Kathare
अरुण कटारे (ETV Bharat)

बेंगलुरु: अरुण कटारे (26) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील्स वीडियो के लिए नकली एके 47 बंदूकें लेकर बॉडीगार्ड के साथ पोज दे रहे थे और जनता के बीच डर पैदा कर रहे थे. जिसके बाद उनको बेंगलुरु के कोट्टानूर पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है. रीलों के प्रति अपने जुनून और जनता के बीच डर पैदा करने के लिए बॉडीगार्ड्स को नकली AK47 बंदूकें देने वाले अरुण कटारे (26) को शहर के कोट्टानूर पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों ने की इंफ्लुएंसर की पुलिस में शिकायत

9 जून को, चित्रदुर्ग का मूल निवासी अरुण, नकली बंदूक लेकर बॉडीगार्ड्स के साथ कोट्टानूर पुलिस स्टेशन के तहत चोक्कनहल्ली में लीला होटल के पास आया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग डर गए और उन्होंने इसकी सूचना होयसला गश्ती पुलिस को दे दी. इस इंफ्लुएंसर को नकली सोने के गहने पहनने और नकली बंदूकों, लक्जरी कारों और बाइक के साथ और बॉडीगार्ड के साथ घूमने और वीडियो के लिए महिलाओं के साथ संबंध बनाने का शौक है. इसके जरिए उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब फॉलोअर्स बटोरे हैं.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

कोट्टानूर पुलिस स्टेशन ने इस रील स्टार को गिरफ्तार कर लिया है और आर्म्स एक्ट और सार्वजनिक स्थान पर परेशानी पैदा करने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details