हैदराबाद:सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है. किसी और दिन क्यों नहीं? दूसरी और साउथ की फिल्में अक्सर गुरुवार को ही रिलीज होती है. ऐसा क्यों? इस बात का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में हम फिल्मों के रिलीज होने के इतिहास के बारे में भी जानेंगे कि आखिर ये सिलसिला कैसे शुरू हुआ और इसके पीछे क्या कारण है.
शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती हैं बॉलीवुड फिल्में
बॉलीवुड फिल्मों के शुक्रवार को रिलीज होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह दिन लास्ट वर्किंग डे होता. इसका मतलब ये है कि अगले दो दिन ज्यादातर ऑफिस की छुट्टी होती है और इसीलिए लोग वीकेंड के प्लान में फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं. इससे फिल्मों को काफी फायदा होता है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा होता है. वहीं फिल्म अगर अच्छी हो तो माउथ पब्लिसिटी से कमाई की रफ्तार भी पकड़ लेती है.
- दूसरा कारण यह है कि पहले रंगनी टीवी नहीं हुआ करते थे तब शुक्रवार को कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी जाती थी जिससे वे परिवार के साथ जाकर फिल्म देख सकें.
- तीसरा कारण जानें तो वह यह है कि शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन फिल्म रिलीज करने पर उसके सफल होने का चांस ज्यादा होगा. कुछ फिल्म मेकर्स शुक्रवार से ही अपनी फिल्म शुरु करने का मुहूर्त भी रखते हैं जिससे फिल्म अच्छी चले.
कैसे शुरु हुआ ये सिलसिला