दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड में शुक्रवार और साउथ में गुरुवार को ही क्यों रिलीज होती हैं फिल्में, जानें कैसे शुरू हुआ ये सिलसिला - WHY MOVIES RELEASE ON FRIDAY

क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड फिल्में अक्सर शुक्रवार और साउथ फिल्में गुरुवार को ही क्यों रिलीज होती है. जानें इसके पीछे का कारण.

Bollywood/South Movies
शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती हैं बॉलीवुड फिल्में (Film Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 10, 2025, 8:07 PM IST

हैदराबाद:सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है. किसी और दिन क्यों नहीं? दूसरी और साउथ की फिल्में अक्सर गुरुवार को ही रिलीज होती है. ऐसा क्यों? इस बात का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में हम फिल्मों के रिलीज होने के इतिहास के बारे में भी जानेंगे कि आखिर ये सिलसिला कैसे शुरू हुआ और इसके पीछे क्या कारण है.

शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती हैं बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड फिल्मों के शुक्रवार को रिलीज होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह दिन लास्ट वर्किंग डे होता. इसका मतलब ये है कि अगले दो दिन ज्यादातर ऑफिस की छुट्टी होती है और इसीलिए लोग वीकेंड के प्लान में फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं. इससे फिल्मों को काफी फायदा होता है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा होता है. वहीं फिल्म अगर अच्छी हो तो माउथ पब्लिसिटी से कमाई की रफ्तार भी पकड़ लेती है.

  • दूसरा कारण यह है कि पहले रंगनी टीवी नहीं हुआ करते थे तब शुक्रवार को कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी जाती थी जिससे वे परिवार के साथ जाकर फिल्म देख सकें.
  • तीसरा कारण जानें तो वह यह है कि शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन फिल्म रिलीज करने पर उसके सफल होने का चांस ज्यादा होगा. कुछ फिल्म मेकर्स शुक्रवार से ही अपनी फिल्म शुरु करने का मुहूर्त भी रखते हैं जिससे फिल्म अच्छी चले.

कैसे शुरु हुआ ये सिलसिला

अब मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि आखिर फिल्मों के शुक्रवार को रिलीज होने का सिलसिला कैसे शुरु हुआ. तो दरअसल भारत में पहले ऐसा नहीं था. भारत में 1960 के पहले फिल्में रिलीज करने का कोई निश्चित दिन नहीं था. लेकिन 1960 में रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम 5 अगस्त को रिलीज हुई और इस दिन शुक्रवार ही था. इस फिल्म ने अपार सफलता हासिल की और इसे काफी सराहना भी मिली. तभी से फिल्म मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने का दिन चुना. हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता लेकिन ज्यादातर फिल्म मेकर्स इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं. वहीं हॉलीवुड में 1940 से ही शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड चला आ रहा है.

साउथ में गुरुवार को क्यों रिलीज होती है फिल्में

अगर हम साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो वहां ट्रेंड थोड़ा अलग है, क्योंकि साउथ में शुक्रवार को नहीं बल्कि गुरुवार को फिल्में रिलीज की जाती हैं. इसके पीछे कारण धार्मिक और ज्योतिषी है. दरअसल गुरुवार भगवान विष्णु और बृहस्पति का दिन है और इसे अच्छे कामों के लिए काफी शुभ माना जाता है इसीलिए साउथ फिल्मों को गुरुवार के दिन रिलीज किया जाता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details