दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 25वां कारगिल विजय दिवस : सिद्धार्थ मल्होत्रा से मोहनलाल तक, इन सितारों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Rajat Jayanti of Kargil Vijay - RAJAT JAYANTI OF KARGIL VIJAY

Rajat Jayanti of Kargil Vijay: कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी हैं. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए शहीदों का शुक्रिया अदा करते हुए उनके कुर्बानी को याद किया है.

Raveena Sidharth and Mohanlal
रवीना टंडन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मोहनलाल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 11:50 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:11 PM IST

मुंबई: भारत कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में पूरा देश हमारे शहीदों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए एक साथ आए हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दी है.

कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह पर इंडियन आर्मी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्मी सितारों का वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में सेलेब्स शहीदों को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं. 25वीं कारगिल विजय दिवस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी 2021 की फिल्म 'शेरशाह' के किरदार को याद किया. उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस के 25 साल हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल है. यह हमारे सोल्डर्स की बहादुरी और बलिदान का प्रमाण है. हम उनके साहस का सम्मान करते हैं.'

सिद्धार्थ आगे कहते हैं, 'मैं खुद को सम्मानित महसूस करता कि मुझे फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन 'विक्रम बत्रा' की भूमिका निभाने का मौका मिला. उनकी वीरता और निस्वार्थता हम सभी को इंस्पायर करती है. हमें अपने शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. जय हिंद.'

जैकी श्रॉफ ने देश के वीर जवानों को याद करते हुए कहा, 'कारगिल विजय दिवस को 25 साल हो गए हैं. मगर वो सब जवान आज भी हमारे दिलों मे, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपनी जान की बलिदान दी. मैं उनके परिवार, उनके माता-पिता को नमन करता हूं. हमारे हिंदुस्तान के जवानों को मैं हमेशा दिल में रखता हूं.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, अर्जुन रामपाल, जाह्नवी कपूर, अनुपम खेर, सोनू निगम, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत कई सितारों के नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details