मुंबई: भारत कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में पूरा देश हमारे शहीदों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए एक साथ आए हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दी है.
कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह पर इंडियन आर्मी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्मी सितारों का वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में सेलेब्स शहीदों को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं. 25वीं कारगिल विजय दिवस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी 2021 की फिल्म 'शेरशाह' के किरदार को याद किया. उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस के 25 साल हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल है. यह हमारे सोल्डर्स की बहादुरी और बलिदान का प्रमाण है. हम उनके साहस का सम्मान करते हैं.'
सिद्धार्थ आगे कहते हैं, 'मैं खुद को सम्मानित महसूस करता कि मुझे फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन 'विक्रम बत्रा' की भूमिका निभाने का मौका मिला. उनकी वीरता और निस्वार्थता हम सभी को इंस्पायर करती है. हमें अपने शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. जय हिंद.'