दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नेशनल आइकन रतन टाटा का निधन: सलमान खान से रणवीर सिंह तक, इन फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

नेशनल आइकन रतन टाटा के निधन पर सलमान खान, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, समेत कई फिल्मी हस्तियों ने शोक जताया है.

Salman khan Ranveer Singh
सलमान खान-रणवीर सिंह (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 10, 2024, 7:24 AM IST

हैदराबाद: टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर देर रात निधन हो गया. ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट के कारण उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. नेशनल आइकन के निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. वहीं कई फिल्मी हस्तियों ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है.

सलमान खान
रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार आधी रात को भाईजान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डाला और नेशनल आइकन के निधन पर शोक जताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मिस्टर रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ'.

रणवीर सिंह
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नेशनल आइकन की एक तस्वीर पोस्ट की है और उसे इनफिनिटी इमोजी के साथ जोड़ा है.

अजय देवगन
अजय देवगन ने चेयरमैन के निधन पर शोक जताते हुए अपने एक्स हैंडल के पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने से दुखी है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं. हम उनके बहुत आभारी हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले, सर'.

रोहित शेट्टी
वहीं 'सिंघम अगेन' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रतन टाटा की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में 'RIP रियल हीरो' लिखा है. इस पोस्ट को उन्होंने फोल्डेड हैंड इमोजी के साथ जोड़ा है.

रोहित शेट्टी का पोस्ट (Instagram)

संजय दत्त
टाटा संस के चेयरमैन के निधन से संजय दत्त भी दुखी है. संजू बाबा ने अपने एक्स पर रतन टाटा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'भारत ने आज एक सच्चे दूरदर्शी को खो दिया है. वह ईमानदारी और करुणा की एक मिसाल थे, जिनका योगदान व्यापार से परे था, और जिन्होंने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी आत्मा को शांति मिले'.

वरुण धवन
वरुण धन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रतन टाटा की फोटो अपलोड की है और उनके मृत्यु पर शोक जताते हुए कैप्शन में 'RIP सर रतन टाटा' लिखा है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सीएम शिंदे ने कहा कि टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीपीए में जनता के सम्मान के लिए रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details