हैदराबाद : रश्मिका मंदाना का भारतीय सिनेमा में सफर वाकई कमाल का रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की और जल्द ही हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बना ली. देखते ही देखते वो पूरे भारत की पसंदीदा स्टार बन गईं! अपनी शानदार एक्टिंग, दिलकश अंदाज़ और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ रश्मिका आज भारतीय सिनेमा की सबसे भरोसेमंद स्टार्स में से एक बन गई हैं. अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के दर्शकों से जुड़ने की उनकी खूबी ने उन्हें एक दमदार नाम बना दिया है.
जहां शाहरुख खान दीवाली और सलमान खान ईद पर अपनी फिल्में रिलीज़ करने के लिए जाने जाते हैं, वहीं रश्मिका मंदाना ने दिसंबर को अपना खास महीना बना लिया है! पिछले कुछ सालों में, दिसंबर उनके लिए 'जादुई महीना' साबित हुआ है, क्योंकि उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अब तो फैंस साल के अंत में उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं!
रश्मिका का दिसंबर का सफर 2021 में पुष्पा: द राइज से शुरू हुआ. इसमें उन्होंने श्रीवल्ली का यादगार किरदार निभाया, जो अल्लू अर्जुन के पुष्पराज की लवर थी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की. दर्शकों ने रश्मिका के मजबूत और जुझारू महिला के किरदार और उनके शानदार डांस मूव्स की खूब तारीफ की. फिल्म में रश्मिका की दमदार मौजूदगी ने उनके किरदार श्रीवल्ली को एक कल्चरल आइकॉन बना दिया और उन्हें भारतीय सिनेमा की टॉप स्टार्स की लिस्ट में पक्की जगह दिला दी है!
दिसंबर 2023 में रश्मिका ने एनिमल के साथ अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आईं. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्टेड यह एक दमदार एक्शन फिल्म थी, और रश्मिका की परफॉर्मेंस ने इसमें एक अलग ही रंग जोड़ दिया. उनकी रणबीर के साथ केमिस्ट्री और उनके किरदार की इमोशनल गहराई ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि वह कितनी वर्सेटाइल एक्टर्स हैं.
इस दिसंबर रश्मिका पुष्पा 2: द रूल के साथ वापस आईं हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पराज के किरदार में नजर आएं हैं, लेकिन इस बार रश्मिका का किरदार श्रीवल्ली पहले से ज्यादा अहम है. जहां, पहले पार्ट में उनका स्क्रीन टाइम कम थी, वहीं पुष्पा 2 में उन्हें अपनी एक्टिंग और दमदार डांस मूव्स दिखाने का पूरा मौका मिला है। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने रश्मिका को एक नेशनल हीरोइन और बॉक्स ऑफिस की सुपरस्टार के तौर पर और मजबूत कर दिया है.