हैदराबाद :रश्मिका मंदाना का आज 5 अप्रैल को 28वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस की थ्रिलर फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' से उनकी नई तस्वीरे सामने आई हैं. द गर्लफ्रेंड के मेकर्स गीता आर्ट्स उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है. 'द गर्लफ्रेंड' से सामने आई तस्वीरों में रश्मिका मंदाना का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ एक्टर दीक्षित शेट्टी नजर आएंगे.
'द गर्लफ्रेंड' से आई तस्वीरों की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस सूट बेहद क्यूट दिख रही हैं. 'द गर्लफ्रेंड' को नेशनल अवार्ड विनर राहुल रविंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को रश्मिका अकेले लीड करेंगी. यह फिल्म 5 भाषाओं तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड और हिंदी में भी रिलीज होगी. बीते साल एक टीजर शेयर कर फिल्म का एलान किया गया था,जिसमें एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया था.
बता दें, रश्मिका मंदाना अपना बर्थडे दुबई में इन्जॉय कर रही हैं, यहां उनके साथ कथित बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा भी बर्थडे इन्जॉय कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना ने वहां से अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्ट्रेस के साथ अपने पोडकास्ट शो नो फिल्टर नेहा धूपिया सीजन 6 से एक वीडियो भी छोड़ा है, जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म एनिमल के चलते ट्रोल होने पर चुप्पी तोड़ी है