मुंबई: रैपर रफ्तार जिनका रियल नाम दिलिन नायर है, ने शुक्रवार, 31 जनवरी को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. जिसमें उनके करीबी कुछ दोस्त और फैमिली मेंबर शामिल हुए. उनकी पारंपरिक शादी की एक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें इससे पहले रफ्तार ने कोमल वोहरा से शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों का अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. तलाक के 5 साल बाद रफ्तार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं. जिसमें कपल को खूबसूरत पारंपरिक साउथ इंडियन अटायर में नजर आ रहे हैं. रफ्तार और मनराज की शादी से पहले के जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए जिससे लोगों को उनकी शादी होने का शक हो गया था हालांक ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया था. लेकिन अब जब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं तो फैंस उन्हें खूब बधाई संदेश भेज रहे हैं.
रफ्तार और मनराज की शादी से पहले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हल्दी समारोह से लेकर संगीत, मेहंदी और शादी के कार्डबोर्ड की तस्वीरें भी वायरल हैं. अब शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद भी दोनों ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साथ रखी है. फैंस को उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.