दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

खुद से आधी उम्र की इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह?, हाल ही में ऐश्वर्या राय के बचपन का किया था रोल - Ranveer Singh - RANVEER SINGH

Ranveer Singh : रणवीर सिंह 'उरी' के डायरेक्टर संग फिल्म कर रहे हैं, जिसमें वह अपनी आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे.

Ranveer Singh and Sara Arjun Movie
रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की कथित फिल्म (Movie Poster/IG Post)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 5, 2024, 2:13 PM IST

मुंबई : रणवीर सिंह इन दिनों पिता बनने का सुख भोग रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह की स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण एक नन्ही परी को जन्म दिया है. रणवीर सिंह फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. रणवीर सिंह की झोली में उरी के डायरेक्टर आदित्य धर की अनाम फिल्म है. अब इस फिल्म से बड़ा अपडेट सामने आया है. रणवीर सिंह इस फिल्म में अपनी आधी उम्र से एक्ट्रेस संग रोमांस करने जा रहे हैं. रणवीर सिंह फिल्म में एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते दिखेंगे. रणवीर और सारा में 20 साल की उम्र का गैप है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. अब वह रणवीर सिंह की अनाम फिल्म में नजर आएंगी. सारा ने मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय के बचपन की रोल प्ले किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रणवीर सिंह की फिल्म में सारा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं. अब इस पर नेटिजन्स रिएक्शन दे रहे हैं.

रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की इस उम्र के आधार पर मिस-मैच वाली जोड़ी पर कुछ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. रणवीर सिंह 39 साल और सारा महज 19 साल की हैं. ऐसे में एक ने लिखा है, जब रणवीर सिंह की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात रिलीज हुई थी, तो सारा महज 5 साल की थी'. एक और लिखता है, क्या 39 साल का एक्टर टीनेजर से रोमांस करेगा? इन्होंने ऐसा सोच कैसे लिया.

वहीं, कईयों ने रणवीर सिंह का बचाव भी किया है. एक फैन ने लिखा है, इसमें रणवीर सिंह की कोई गलती नहीं है, कास्टिंग डायरेक्टर को पकड़ो'. बता दें, अभी मेकर्स की ओर ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन रोमांस करेंगी. बता दें, आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आ. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details