मुंबई: फिल्म मेकर फरहान अख्तर, जो एक एक्टर भी है, ने बहुप्रतीक्षित 'डॉन 3' को लेकर अटकलों पर विराम लगाया है और पुष्टि की है कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म अभी भी पटरी पर है. हाल ही में उन्होंने उन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें कहा गया था कि लेट होने के कारण फिल्म को रोक दिया गया है. फरहान ने पुष्टि की है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर उतरेगी.
एक इंटरव्यू में फरहान खान ने डॉन 3 को लेकर अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया, 'हम अगले साल डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. वाकई इसका बेसब्री से इंतजार है.' इस अपडेट के बार रणवीर के फैंस को राहत मिली है. फैंस रणवीर को डॉन के लुक में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान ने 'डॉन' (2006) और 'डॉन 2' (2011) में यह भूमिका निभाई थी. रणवीर की कास्टिंग ने काफी चर्चा बटोरी थी, और दर्शक उनके किरदार को देखने के लिए उत्साहित थे.