दीपिका पादुकोण सितंबर में बनेंगी मां, रणवीर सिंह को क्या चाहिए बेटी या बेटा?, एक्टर ने किया खुलासा - दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट
Ranveer Singh : दीपिका पादुकोण मौजूदा साल से सितंबर महीने में मां बनने जा रही हैं. इससे पहले जानें दीपिका के स्टार हसबैंड रणवीर सिंह को क्या चाहिए बेटी या बेटा?
मुंबई : बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर अब जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. रणवीर-दीपिका ने आज 29 फरवरी को अपने फैंस को गुडन्यूज दी है कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका ने बताया है कि वह सितंबर में अपनी पहली संतान को जन्म देने जा रही हैं. दीपिका शादी के छह साल बाद मां बनने जा रही हैं.
बीते दिनों दीपिका पादुोकण की प्रेग्नेंसी की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को तब हवा लगी थी जब हाल ही में एक्ट्रेस लंदन में आयोजित हुए बाफ्टा अवार्ड्स में बतौर प्रेजेंटर देखा गया था. खैर, दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ चुकी है और अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि रणवीर सिंह को बेटा चाहिए या बेटी.
रणवीर सिंह को क्या चाहिए बेटा और बेटी ?
रणवीर सिंह ने अपने पहले टीवी रियलिटी शो में द बिग पिक्चर में अपनी पहली संतान पर खुलासा किया था. एक्टर ने कहा था, 'जैसा कि आप लोग जानते हैं मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे, भाईसाब, आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी ना, मैं तो रोज उसकी बेबी तस्वीरें देखता हूं, कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए'. एक्टर ने आगे कहा, 'मैं नामों की शॉर्टलिस्ट बना रहा हूं, आप माइंड नहीं करेंगे तो मैं ले लू आपसे, शौर्यवीर सिंह?.
बता दें, रणवीर सिंह पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी में दिखे थे और अब डॉन 3 से चर्चा में हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिल्म फाइटर में एक्टर ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था. दीपिका की अगली फिल्म कल्कि 2898 एडी साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ है, जो कि 9 मई को रिलीज होगी.