मुंबई: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की. अब हाल ही में वे हनीमून के लिए जंगल सफारी पर गए हुए हैं. जी हां रणदीप और लिन अपने हनीमून के लिए मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं. उन्होंने जंगल सफारी से कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जिनमें वे कान्हा में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं.
हनीमून पर जंगल सफारी एंजॉय कर रहे रणदीप और लिन
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपने हनीमून के लिए मध्य प्रदेश के फेमस नेशनल पार्क कान्हा किसली गए हैं. जहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया, फॉक डांस देखा, वाइल्ड एनीमल्स को देखा. कपल ने अपने हनीमून की खास झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन लिखा, 'ये वीकेंड वाइल्ड होने वाला है, हनीमून डायरीज'.