मुंबई :फिल्म एनिमल में खून-खराबा करने के बाद अब रणबीर कपूर फिल्म रामायण में भगवान राम का आदर्श रोल करने जा रहे हैं. फिल्म की तैयारी जोरों से चल रही है. रावण और सीता के रोल के लिए भी एक्टर्स तय हो चुके हैं. इधर, सबस ज्यादा काम रणबीर कपूर को भगवान राम जैसा दिखाने में किया जा रहा है. फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट में रणबीर कपूर के लुक पर चर्चो हो रही है. रामायण में रणबीर का लुक कैसा होगा आइए जानते हैं.
कैसा होगा रणबीर का राम लुक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर को भगवान राम जैसा दिखाने के लिए उनके लुक पर सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. रणबीर का राम लुक लीन यानि (सधा हुआ) और मिनिमेलिस्ट (शार्प) होगा. गौरतलब है कि रणबीर के लुक फाइनलाइस्ड करने के लिए एक फोटोशूट हुआ था. यानि रणबीर कपूर का भगवान राम का लुक पूरी तरह से तैयार हो चुका है.
रणबीर का राम लुक हुआ फाइनल
भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर का लुक बल्की (मोटा) नहीं होगा. रणबीर एक मॉडलर के फिजिक्यू वाले अंदाज में राम के रोल में दिखेंगे. इसमें रणबीर कोई मसल्स नहीं होगी. फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर को बिल्कुल नैचुरल अवतार में देखना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि रणबीर के राम रोल वाले फोटो जिसने भी देखें हैं, वो इंप्रेस्ड हो गया है. रणबीर ने गोल्डन और जेम से भरे ओर्नामेंट पहने हुए हैं.
अब फिल्म के अन्य किरदार साई पल्लवी (सीता), रकुल प्रीत सिंह (शूर्पणखा) और यश (रावण) के लुक पर काम चल रहा है. बता दें, फिल्म में राम और सीता का लुक हैवी नहीं होगा. इसमें ज्यादा जूलरी का इस्तेमाल नहीं होगा.
बता दें, इससे पहले डायरेक्टर ने बताया था कि उन्होंने फिल्म के डायलॉग और संवाद के लिए एक अलग टीम बनाई है. वहीं, रणबीर कपूर के लिए डायलॉग और संवाद पर अधिक जोर दिया जा रहा है.