दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लव एंड वॉर' में 'एनिमल' से भी खौफनाक होगा रणबीर कपूर का रोल, मेकर्स कर रहे ये तैयारी - रणबीर कपूर लव एंड वॉर

Ranbir Kapoor Role in Love and War : बॉलीवुड के 'एनिमल' रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' से उनका कैरेक्टर सामने आ गया है, जो कि 'एनिमल' के किरदार से भी ज्यादा खौफनाक है.

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 3:38 PM IST

मुंबई : 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' से चर्चा में हैं. 'लव एंड वॉर' को 'देवदास' और 'गुजारिश' जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म 'लव एंड वॉर' का एलान किया है. इस फिल्म में रणबीर के साथ-साथ उनकी स्टार वाइफ आलिया भट्ट और फिल्म संजू के को-एक्टर विक्की कौशल भी अहम रोल में होंगे. आलिया भट्ट ने बीती 24 जनवरी को फिल्म का एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के बारे में जानकारी भी दी थी. अब रणबीर, आलिया और विक्की की तिकड़ी वाली इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से रणबीर कपूर के रोल का खुलासा हुआ है.

'एनिमल' से खतरनाक रोल पर तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'लव एंड वॉर' से रणबीर कपूर का रोल सामने आ गया है. फिल्म में रणबीर का ग्रे शेड्स रोल बताया जा रहा है, जोकि एक्टर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में उनके खतरनाक रोल से भी ज्यादा खौफनाक ढंग में तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि लव एंड वॉर एक लव ट्रायंगल एक्शन लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें मार-धाड़ भी शामिल है. वहीं, रणबीर कपूर की 'एनिमल' देखने के बाद संजय लीला भंसाली उनके और भी ज्यादा फैन हो गए हैं और वह रणबीर को 'एनिमल' में उनके रोल से भी ज्यादा हाइप में दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.

17 साल बाद साथ में काम कर रहे रणबीर-संजय

बता दें, रणबीर और संजय लीला भंसाली पूरे 17 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. रणबीर ने संजय की फिल्म 'सावरिया' से ही डेब्यू किया था. हालांकि रणबीर की डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं, संजय अपनी इस लव ट्रायंगल एक्शन लव स्टोरी फिल्म में रणबीर का रोल जानदार और सॉलिड बनाने में लगे हैं, फिल्म में उनकी एक रौबदार हीरो वाली छवि को पेश करने जा रहे हैं.

कब रिलीज होगी लव एंड वॉर?

संजय लीला भंसाली की एपिक सागा फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पडे़गा. यह फिल्म क्रिसमस 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :WATCH : फिल्मफेयर अवार्ड की स्टेज पर रणबीर ने चलाई 500 किलो की 'एनिमल' गन, पत्नी आलिया संग किया 'जमाल' कुडू पर डांस


Last Updated : Feb 6, 2024, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details