मुंबई:जब से चर्चा शुरू हुई है कि नितेश तिवारी रामायण की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने जा रहे हैं, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. खासकर यह खबर आने के बाद कि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाने जा रहे हैं और साईं पल्लवी देवी सीता के रूप में नजर आएंगी. हाल ही में अपने रोल के लिए तैयारी करते हुए रणबीर कपूर की झलक सामने आई थी. अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी जानकारी सेट से सामने आई है.
सेट से सामने आई जानकारी
रणबीर कपूर स्टारर रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसकी जानकारी एक फैन ने शेयर की, उसके एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई सेट से कुछ अंदर की जानकारी मिली है. उसने एक टेक्स्ट की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें रामायण के सेट पर माहौल के बारे में बताया. सेट के बारे में बताते हुए साईं पल्लवी को सीता के रूप में देखा जो बहुत सुंदर लग रही हैं. उन्होंने रणबीर कपूर के सामने अपनी उपस्थिति बहुत अच्छी रखी. लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे इस किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं क्योंकि वे काफी विनम्र हैं और मेरी तरफ देखकर उन्होंने स्माइल भी की. इस टेक्स्ट इमेज को शेयर करते हुए फैन पेज ने कैप्शन दिया, 'एक जूनियर कलाकार ने सेट से रामायण के बारे में कुछ जानकारी शेयर की. कुछ दिन पहले रणबीर कपूर के साथ शूटिंग शुरू हुई.