दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर समेत इन सितारों ने शुरू की नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग, सेट से सामने आई ये जानकारी - Ramayana Shooting Starts - RAMAYANA SHOOTING STARTS

Nitesh Tiwari's Ramayana Shooting Starts: नितेश तिवारी की रामायण को लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हो चुके हैं. हालांकि फिल्म को रिलीज होने में काफी टाइम है. लेकिन इससे जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट जानने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, जानिए कैसी चल रही है फिल्म की शूटिंग?

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 5:58 PM IST

मुंबई:जब से चर्चा शुरू हुई है कि नितेश तिवारी रामायण की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने जा रहे हैं, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. खासकर यह खबर आने के बाद कि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाने जा रहे हैं और साईं पल्लवी देवी सीता के रूप में नजर आएंगी. हाल ही में अपने रोल के लिए तैयारी करते हुए रणबीर कपूर की झलक सामने आई थी. अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी जानकारी सेट से सामने आई है.

सेट से सामने आई जानकारी

रणबीर कपूर स्टारर रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसकी जानकारी एक फैन ने शेयर की, उसके एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई सेट से कुछ अंदर की जानकारी मिली है. उसने एक टेक्स्ट की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें रामायण के सेट पर माहौल के बारे में बताया. सेट के बारे में बताते हुए साईं पल्लवी को सीता के रूप में देखा जो बहुत सुंदर लग रही हैं. उन्होंने रणबीर कपूर के सामने अपनी उपस्थिति बहुत अच्छी रखी. लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे इस किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं क्योंकि वे काफी विनम्र हैं और मेरी तरफ देखकर उन्होंने स्माइल भी की. इस टेक्स्ट इमेज को शेयर करते हुए फैन पेज ने कैप्शन दिया, 'एक जूनियर कलाकार ने सेट से रामायण के बारे में कुछ जानकारी शेयर की. कुछ दिन पहले रणबीर कपूर के साथ शूटिंग शुरू हुई.

ये कलाकार होंगे 'रामायण' का हिस्सा

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर राम के रोल में, साउथ एक्ट्रेस सांईं पल्लवी सीता के रूप में वहीं टीवी स्टार रवि दुबे लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा चर्चा थी कि सुपरस्टार यश फिल्म में रावण के रोल में नजर आने वाले हैं लेकिन बाद में खबर आई कि यश फिल्म के प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ेंगे.बता दें, फिल्म रामायण तीन पार्ट में बनने जा रही है. फिल्म का पहला पार्ट 2025 के सेकेंड हाफ में रिलीज होगा और फिल्म के पहले पार्ट में रावण की झलक नहीं दिखेगी. फिल्म के पहले पार्ट में राम की शादी और दूसरे पार्ट में वनवास और तीसरे पार्ट में रावण से युद्ध देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details