हैदराबाद: रणबीर कपूर आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं, बीती रात रणबीर कपूर ने अपने यार-दोस्तों संग खूब जश्न मनाया था. इधर, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं, रणबीर के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस के लिए बड़ा तोहफा सामने आया है. रणबीर कपूर यशराज बैनर की सबसे बड़ी एक्शन फ्रैंचाइजी 'धूम 4' में विलेन के रोल के लिए चुन लिया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर विलेन का रोल करने जा रहे हैं. रणबीर कपूर के फैंस के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई है.
धूम 4 में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर?
फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने सोशल मीडिया पर आकर इस बात की पुष्टि की है कि रणबीर कपूर को फिल्म धूम 4 के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि मेकर्स की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन यशराज फिल्म्स ने रणबीर कपूर को बर्थडे विश जरूर किया है. इधर, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के धूम 4 में एंट्री कंफर्म होने की खबरें तेजी सें फैल रही हैं.
सोशल मीडिया पर मचा हल्ला
इधर, फिल्म समीक्षक के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स के धड़ल्ले से कमेंट पोस्ट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ऋतिक और जॉन को क्यों साथ में नहीं लाते हैं'. एक लिखता है, फिल्म सुपरफ्लॉप होगी.' एक और यूजर ने लिखा है, शाहरुख खान को लेना चाहिए था. वहीं, कई यूजर्स ने लिखा है, ऋतिक और जॉन को साथ में लेकर आएं. बता दें, रणबीर कपूर को बीते साल फिल्म एनिमल में खूंखार रोल में देखा गया था, जो सुपरहिट हुआ था. इसके बाद से रणबीर की बॉलीवुड में मार्केट वैल्यू काफी हाई हो गई है.
कब-कब बनी धूम?