दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर ने साइन की 'धूम 4'!, फिल्म में 'एनिमल' बनेगा विलेन, बर्थडे पर मिला खास तोहफा - Ranbir Kapoor Dhoom 4 - RANBIR KAPOOR DHOOM 4

Ranbir Kapoor confirmed for Dhoom 4: रणबीर कपूर के बर्थडे के मौके पर एक्टर और उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. एक्शन फिल्म 'धूम 4' में रणबीर कपूर विलेन रोल के लिए कंफर्म हो गये हैं.

Ranbir Kapoor confirmed for Dhoom 4
रणबीर कपूर (Movie Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 28, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 12:18 PM IST

हैदराबाद: रणबीर कपूर आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं, बीती रात रणबीर कपूर ने अपने यार-दोस्तों संग खूब जश्न मनाया था. इधर, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं, रणबीर के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस के लिए बड़ा तोहफा सामने आया है. रणबीर कपूर यशराज बैनर की सबसे बड़ी एक्शन फ्रैंचाइजी 'धूम 4' में विलेन के रोल के लिए चुन लिया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर विलेन का रोल करने जा रहे हैं. रणबीर कपूर के फैंस के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई है.

धूम 4 में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर?

फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने सोशल मीडिया पर आकर इस बात की पुष्टि की है कि रणबीर कपूर को फिल्म धूम 4 के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि मेकर्स की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन यशराज फिल्म्स ने रणबीर कपूर को बर्थडे विश जरूर किया है. इधर, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के धूम 4 में एंट्री कंफर्म होने की खबरें तेजी सें फैल रही हैं.

सोशल मीडिया पर मचा हल्ला

इधर, फिल्म समीक्षक के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स के धड़ल्ले से कमेंट पोस्ट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ऋतिक और जॉन को क्यों साथ में नहीं लाते हैं'. एक लिखता है, फिल्म सुपरफ्लॉप होगी.' एक और यूजर ने लिखा है, शाहरुख खान को लेना चाहिए था. वहीं, कई यूजर्स ने लिखा है, ऋतिक और जॉन को साथ में लेकर आएं. बता दें, रणबीर कपूर को बीते साल फिल्म एनिमल में खूंखार रोल में देखा गया था, जो सुपरहिट हुआ था. इसके बाद से रणबीर की बॉलीवुड में मार्केट वैल्यू काफी हाई हो गई है.

कब-कब बनी धूम?

बता दें, धूम 27 अगस्त 2004 को रिलीज हुई थी. वहीं, धूम 2 साल 2006 में रिलीज हुई थी और धूम 3 साल 2013 में आई थी. धूम सीरीज बॉक्स ऑफिस पर हि रही है और खूब पैसा कमाया था. अब बीते 9 साल से धूम 4 का इंतजार है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने फिल्म का एलान भी नहीं किया है. ऐसे में आज रणबीर कपूर के बर्थडे पर धूम 4 का एलान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

17 साल बाद आमने-सामने होंगे शाहरुख और रणबीर कपूर, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 'किंग' और 'लव एंड वॉर' - King vs Love and War Big Clash


WATCH: रणबीर कपूर की आलिया भट्ट ने जूनियर NTR के सामने तेलुगू में गाया 'देवरा' का गाना, देखें फिर क्या हुआ - Alia Bhatt song Chuttamalle


रात भर चला रणबीर कपूर का बर्थडे बैश, आकाश अंबानी से अर्जुन कपूर तक इन सेलेब्स संग किया सेलिब्रेट - Happy Birthday Ranbir Kapoor


Last Updated : Sep 28, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details