दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रणबीर कपूर ने मनाया 'लेडी लव' आलिया भट्ट का बर्थडे, पार्टी में शामिल हुआ अंबानी परिवार - Alia Bhatt birthday

Alia Bhatt's Birthday: रणबीर कपूर ने अपनी 'लेडी लव' आलिया भट्ट का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया है. उन्होंने मुंबई के एक ग्रैंड होटल में परिवार के साथ मिलकर आलिया का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस पार्टी में आकाश अंबानी अपनी बहन के साथ शामिल हुए थे. देखें वीडियो...

Etv Bharat
(फाइल फोटो- आईएएनएस)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 10:56 AM IST

मुंबई:आलिया भट्ट आज, 15 मार्च को 31 साल की हो गई हैं. एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी खूबसूरत पत्नी आलिया भट्ट का 31वां जन्मदिन मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में शानदार तरीके से मनाया. बर्थडे पार्टी में कपूर और भट्ट फैमिली भी थी. इस पार्टी में मुकेश अंबानी के बेटे आकाशा अंबानी और बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामाल के साथ शामिल हुई थीं.

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. 'राजी' एक्ट्रेस डेनिम के साथ गोल्डन ट्यूब टॉप में खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, रणबीर ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे थें. उनकी सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और दोस्त ईशा अंबानी, आनंद पीरामल और आकाश अंबानी भी इस मौके पर नजर आए. एक वायरल वीडियो में रणबीर को पार्टी के बाद शाहीन और जानवी धवन को बाय-बाय करते दिखें. सी-ऑफ करते समय एक्टर ने प्यार लुटाते हुए सिर पर किस किया.

वहीं, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया भट्ट की तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने स्वीट मैसेज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग आलू, ऐसे ही साइन करती रहो, हम तुमसे प्यार करते हैं बेबी सिस्टर आलिया भट्ट.' बता दें कि आलिया भट्ट ने अपना 30वां जन्मदिन लंदन में सेलिब्रेट की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने 30वें जन्मदिन की तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें स्ट्रॉबेरी मिठाई के साथ चॉकलेट के एक स्लैब पर '30 इयर्स ऑफ सनशाइन' लिखा था.

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट जल्द ही वासन बाला की निर्देशित फिल्म जिगरा में नजर आएंगी. यह फिल्म आलिया और वासन के पहले ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन का प्रतीक है. आलिया निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ के साथ भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details