दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर की 'रामायण' का इंतजार वनवास जितना लंबा, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट - Ramayana Part 1

Ramayana Part 1 Release Date : रणबीर कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण पार्ट 1 का इंतजार वनवास जितना लंबा होने जा रहा है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (Sandeep Reddy Wanga - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 9:34 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' का इंतजार सभी को है. यह पहली बार है जब रामायण पर कोई फिल्म बन रही है और वो भी भारी-भरकम बजट से. रामायण बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे खूब तसल्ली से बनाया जा रहा है. दर्शकों को रामायण पार्ट 1 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इसकी कथित रिलीज डेट सामने आई गई है.

कब रिलीज होगी रामायण?

आपको बता दें, बीते दिन खबर आई थी कि रामायण को 800 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनाया जा रहा है. वहीं, फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्शन का काम 600 दिनों तक यानि तकरीबन 2 दो साल तक चलेगा. ऐसे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण फिल्म का इंतजार दर्शकों के लिए एक तरह से वनवास की तरह ही होगा. क्योंकि फिल्म अक्टूबर 2027 में रिलीज होने जा रही है. यानि फिल्म रामायण पार्ट 1 को बनने में तीन साल लगने जा रहे हैं.

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

इधर, रणबीर कपूर इन तीनों सालों में संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पार्क, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आ चुके होंगे. इन तीनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद रणबीर कपूर अपने फैंस को बतौर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम तो साउथ हसीना साई पल्लवी सीता का रोल प्ले करने जा रही हैं. वहीं, राम के पिता के रोल में टीवी के 'राम' अरुण गोविल नजर आने वाले हैं और केकैयी के रोल में लारा दत्ता होंगी.

ये भी पढे़ं :'रामायण' बनेगी इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म?, 800 करोड़ से पार जा रहा मेकिंग बजट - Ramayana Budget


ABOUT THE AUTHOR

...view details